मुजफ्फरपुर : सरैया थाना क्षेत्र के परहिया मे भूमि विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। इसे लेकर मृतक कुंवर यादव की पत्नी पूनम देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मृतक के पिता रामकरण राय, भाई श्याम कुमार, अनिल राय भाभी सहित पूरे परिवार के सात लोगों को आरोपित बनाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इनलोगों ने लोहे की रड से प्रहार कर उसके पति की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम से शव आने के बाद दाह संस्कार कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपितों के साथ उनके पति का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वे लोग उसे जमीन से बेदखल करने को आमदा थे जिसका विरोध उसके पति कर रहे थे। बुधवार की रात सुनियोजित ढंग से आरोपितों ने उसके पति पर लोहे की रड से प्रहार कर दिया जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। इलाज के लिए ले जाने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।
भूमि विवाद में तलवार से प्रहार कर तीन को किया जख्मी
देवरिया थाना के बलिया टोला गाव में भूमि विवाद को लेकर आख में मिर्च पाउडर झोंक तलवार से हमला कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच तलबार जब्त कर घायलों को पारू पीएचसी में भर्ती कराया। बताया गया कि गाव के बल्ली साह व संतोष साह के बीच जमीन विवाद पूर्व से चल रहा था। विवाद के दौरान संतोष साह बगैरह ने बल्ली साह की पत्नी नीलू देवी और पुत्र धीरंजन कुमार व सन्नी कुमार की आख में मिर्च पाउडर फेंक कर तलवार से हमला कर दिया जिससे तीनों जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि मामले के आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Source : Dainik Jagran