(मुजफ्फरपुर), संस: थाना क्षेत्र के छितरी-जतकौली मार्ग स्थित राजा रामपुर मन के समीप शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने साइकिल सवार से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी जांघ में गोली मार दिया। फिर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घायल का इलाज पीएचसी में कराया गया जहां से बेहतर चिकित्सा हेतु एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घोघराहा गांव निवासी राजेश पांडे अपने घर से जतकौली बाजार साइकिल से गए थे। रात में घर लौटने के दौरान राजा रामपुर मन के समीप पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर कमर से पिस्तौल निकाल जांघ में गोली मार दी। पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)