सरैया थाना क्षेत्र के रूपौली व लक्ष्मीपुर अरार गांव में जहरीली शराब की जद में आए छह लोगों की मौत मामले के बाद धंधेबाजों पर नकेल कसने की कवायद चल रही है। इसके तहत फिलहाल वार्ड सदस्य समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक मामले में वार्ड सदस्य व शराब पार्टी के आयोजक रूपौली के अमित कुमार उर्फ बिटटू, संतोष महतो तथा बिसरपट्टी के अरविंद भगत को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, दूसरे मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे जाने वालों में धनराजपुर से पंचिंग मशीन, खाली बोतल, होम्योपैथी दवा की बोतल में रखा केमिकल व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किए गए जहरीली शराब बनाने वाले संतोष कुमार राय, अरुण कुमार राय तथा बखरा के राहुल कुमार उर्फ गुड्डू शामिल हैं।
बता दें कि सरैया थाने के दारोगा के बयान पर अलग-अलग दोनों कांड दर्ज किए गए। एक मामले में 20 व दूसरे केस में 13 लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में पुलिस ने उल्लेख किया कि सूचना मिली कि रूपौली गांव में धिरेश कुमार के घर पर वार्ड संख्या 12 के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य अमित उर्फ बिट्टू द्वारा शराब पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 से 6 लोग गुप्त स्थान पर इलाज करवा रहे हैं। इस प्राथमिकी में रूपौली इलाके के वार्ड सदस्य अमित कुमार उर्फ बिट्टू, संतोष महतो तथा विसरपट्टी के अरविंद भगत समेत 20 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं लक्ष्मीपुर अरार गांव से जुड़े मामले में दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें पुलिस की तरफ से कहा गया कि 25 अक्टूबर की रात कोल्हुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर अरार में मुकेश भगत द्वारा नातीन की छठी पर भोज का आयोजन किया गया था। इसमें शराब मंगवाकर पार्टी दी गई थी। इसमें शिउरी ऐमा के समधी देवेंद्र भगत समेत सात लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। इसमें समधी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
शराब मामले में वार्ड सदस्य समेत छह को जेल भेजा गया है। दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। -राजेश शर्मा, एसडीपीओ सरैया
थाना क्षेत्र के जारंग चौक के समीप एनएच 57 पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक पर ले जा रहे 58 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस जारंग चौक पर वाहन जांच कर रही थी। इसी बीच एक बाइक से दो युवक बोरे में शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। पुलिस बलों की मदद से दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उनकी पहचान धोबौली गांव के रौशन कुमार व रोहित कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इधर, गायघाट पुलिस ने ठीकापाही चौक के समीप एनएच 57 पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कूटी से 20 लीटर देसी चुलाई शराब ले जा रहे दंपती को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के सनाठी निवासी रामपुकार सहनी व संजू देवी के रूप में की गई।
हथौड़ी पुलिस ने 9 लीटर देसी शराब के साथ भवानीपुर से निर्मला देवी एवं आरती कुमारी को गिरफ्तार किया। वहीं, एक गैस सिलेंडर, दो चुल्हा एवं शराब बनाने का अन्य सामान बरामद किया। इस संबंध में थाने में दर्ज प्राथमिकी में रामजी सहनी, अजरुन सहनी, सुजीत सहनी, रघुवीर सहनी, निर्मला देवी एवं आरती कुमारी को नामजद किया गया है। वहीं डकरामा में छापेमारी के दौरान पांचु सहनी के घर से 10 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)