नगर निगम की लापरवाही की सबसे बड़ी खबर, इसके कारण आम जनता परेशान है। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके सरैयागंज टावर के पास नाले की उड़ाही की गई है। उड़ाही के बाद बदबूदार कीचड़ को वैसे ही छोड़ दिया गया है।

भीषण गर्मी और धूप में यह मालबा सूखकर धूल का रूप ले लिया है। इधर से गुजरने वाली गाड़ियों और हवा से यह प्रदूषित बदबूदार धूल सभी के दुकानों और घरों में प्रवेश कर रहा है। जिससे दुकानदारों और वहां से गुजरने वाले नागरिकों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

निगम की लापरवाही इस कोरोना काल में अक्षम्य नहीं है। यदि किसी भी संक्रमित व्यक्ति के थूके धूल से कोई प्रभावित होता है, तो उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा।

पूरे सड़कों पर धूल भरकर पसर गया है। सड़क के किनारे बने डिवाइडर के पास धूल की पट्टी बन चुकी है। धूल से सारा वातावरण दूषित हो गया है। मौसम सूचना विभाग की जारी प्रयासों के अनुसार अभी फिर से बारिश होने की संभावना बताई जा रही है, ऐसे में अगर बारिश होती है तो यही कीचड़ और धूल बहकर इन नालियों में चला जाएगा।

ऐसे में उड़ाही का क्या मतलब है जाएगा?

फिलहाल निगम को सतर्क होकर पूरे सड़क और डिवाइडर के पास जमी मिट्टी को साफ करवाना चाहिए।  ऐसे में इस तरह की परेशानी को देखते हुए निगम को जागरूक होकर इसका समाधान करना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी ना हो।  शायद अभी आगे जाकर मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का साकार होता नजर आएगा वरना मुजफ्फरपुर स्मार्ट केवल कागजों में ही सिमट कर रह जाएगा।

CJ : Hemant Kumar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD