जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने काे लेकर एक स्टैंडकर्मी पर एक यात्री ने मा’रपी’ट का आ’रोप लगाया है। हालांकि, मार;पी’ट की घ’टना से स्टैंड संचालक ने इंकार किया है। मार’पी’ट काे लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में अ’फरातफरी का भी माहाैल बना रहा।
#AD
#AD
माैके पर पहुंची जीअारपी ने भी प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय यात्री काे समझा-बुझाकर मामले काे रफा-दफा करा दिया। बताया जाता है कि मंगलवार की दाेपहर एक यात्री अपने वाहन से किसी रिश्तेदार काे छाेड़ने जंक्शन अाया था। सर्कुलेटिंग एरिया में उसे उताकर वह जाने ही वाला था कि स्टैंड के कर्मी उससे शुल्क मांगने लगा। इस पर वाहन मालिक ने ड्राॅप एंड गाे में शुल्क नहीं लगने के प्रावधान के बारे में कहा ताे स्टैंड कर्मी उससे नाेकझाेंक करने लगा। मारपीट भी की। सूचना पर पहुंचे जीअारपी के जवानों ने समझा-बुझाकर मामले काे शांत कराया। रेल थानाध्यक्ष नंदकिशाेर सिंह ने कहा कि यात्री ने शिकायत नहीं की। इस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
Input : Dainik Bhaskar