कोरोना वायरस (Coronavirus) और उसकी वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown) ने लाखों मजदूरों और डेली वेज वर्करों को भूखों मरने पर मजबूर कर दिया. लेकिन संकट की इस घड़ी में कई लोग मदद का हाथ बढ़ाने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री के डेली वेज कामगारों के बैंक अकाउंट में लगभग 5 करोड़ रुपये डाल दिए हैं. इतना ही नहीं, सलमान खान ने आज के हालातों को देखते हुए अगले महीने भी इन डेली वेज वर्करों की जिम्मेदारी उठा ली है.
फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉय (Fwice) लॉकडाउन के बाद से ही फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने डेली वेजेस वर्कर्स को राहत पहुंचाने के लिए राशन जुटाने में लगी है. इस काम में उनकी मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे आगे आ चुके हैं. एक्टर अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी इन डेली वेज वर्करों के लिए 51-51 लाख रुपये की रकम दे चुके हैं. ऐसे में सलमान खान ने 25,000 डेली वेज वर्करों की जिम्मेदारी उठाते हुए उनके बैंक अकाउंट की जानकारी फिक्की से मांगी थी. अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने 16,000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये की रकम डाल भी दी है.
इतना ही नहीं, सलमान खान लॉकडाउन के चलते बने हालातों को ध्यान में रखते हुए अगले महीने भी इन कर्मचारियों की मदद करने वाले हैं. सलमान खान ने वादा किया है कि अगले महीने भी वह 19,000 डेली वेज वर्करों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने वाले हैं. इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे.
बता दें कि लॉकडाउन के इस दौर में बॉलीवुड के सितारे लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. डेली वेज वर्करों के अलावा बॉलीवुड के सितारे पीएम-केयर्स फंड में भी लगातार डोनेट कर रहे हैं. जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पूरे 25 करोड़ का डोनेशन दिया है तो वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बिना अपने दान की रकम बताए 7 अलग-अलग तरीकों से इस दौर में मदद कर रहे हैं. वहीं आज ही खबर सामने आई है कि आमिर खान (Aamir Khan) भी बिना किसी को बताए पीएम-केयर्स फंड (PM Cares Fund) और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे चुके हैं. इसके अलावा आमिर अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में काम करने वाले डेली वेज वर्करों की भी मदद कर रहे हैं.
Input : News18