कोरोना के कारण ऐतिहासिक बंदी के बीच दो आटोचालक दिल्ली से ही अपना आटो लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकल पड़े। ऑटो में कुल दस लोग बैठे थे। दिल्ली का नंबर देखकर पुलिस ने रोका तब जाकर माजरा समझ में आया और पुलिस ने सभी को रोककर जांच कराया।
जांच के बाद सभी को जाने दिया गया
गुरुवार को धानी-नौगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धानी चौराहे पर बैरिकेडिंग कर चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह पुलसि बल के साथ जांच कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली के नंबर की दो आटो रिक्शा में 10 लोग पहुंचे। चौकी प्रभारी के पूछने पर आटो चालक बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर निवासी रामेश्वर ने बताया कि दिल्ली की स्थिति कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर हैं। वह दिल्ली में रहकर आटो रिक्शा चलाकर जीवकोपार्जन करता है। इसी आटो रिक्शा से दिल्ली से मुजफ्फरपुर अपने घर जा रहा है। चौकी प्रभारी ने धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को जानकारी देकर सबका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। किसी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखने पर जाने दिया गया।
Input:Dainik Jagran