रिजर्व बैंक बाजारों और वित्तीय व्यवस्था में बड़े पैमाने पर नकदी डाल रहा है। केंद्रीय बैंक कोरोनावायरस से जुड़े इस संकट काल में क्रेडिट मार्केट को सुचारू तरीके से चलाने के लिए लगातार नकदी डालने के काम में लगा है। सोमवार को RBI ने कहा कि वह रेपो ऑपरेशन्स के जरिए बैंकों को एक लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगा। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए बैंक 5.15 फीसद की दर से केंद्रीय बैंक से एक दिन का कर्ज ले सकेंगे। इस कुल राशि में से 50,000 करोड़ रुपये सोमवार को और शेष 50,000 करोड़ रुपये मंगलवार को उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकारी बॉन्ड खरीदेगा केंद्रीय बैंक
RBI ने इसके साथ ही आरबीआई ने खुले बाजार में बांड खरीदने की अपनी योजना को समय से पहले अमल में लाने का भी ऐलान किया है। केंद्रीय बैंक 24 मार्च को 15,000 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा। आरबीआइ 26 मार्च को भी इतनी ही राशि के बॉन्ड खरीदेगा। केंद्रीय बैंक ने पूर्व में एक माह की अवधि में इतनी राशि के बॉन्ड खरीदे जाने की घोषणा की थी। इससे पहले 30 मार्च को OMO खरीद होनी थी। केंद्रीय बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि नकदी एवं वित्तीय हालात की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए आरबीआइ ने ओएमओ खरीद पूर्व निर्धारित तारीख से पहले करने का निर्णय किया है।
RBI फाइनेंशियल मार्केट पर रख रहा लगातार नजर
RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय बैंकिंग वित्तीय बाजार की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। उसने कहा है कि बैंक बाजार के सामान्य कामकाज को सुनिश्चित करने, कर्मचारियों के वेलफेयर को प्रोत्साहित करने और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त नकदी की जरूरत होने पर उचित कदम उठाएगा।