कोरोना को बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने इसके लिए जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है. बिहार विधानसभा में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार की तरफ से मदद की घोषणा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से बीमारी से संक्रमित मरीजों के इलाज का खर्च उठाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कोरोना से मौत के स्थिति में मृतक के नजदीकी रिश्तेदार को मुआवजा देने की भी घोषणा की. सीएम ने इस परिस्थिति में 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
Bihar CM Nitish Kumar at the state Assembly: If someone dies due to #Coronavirus then the next of the kin of the deceased will be given Rs 4 Lakh as compensation from the Chief Minister's Relief Fund. https://t.co/zHNBMmTnR0
— ANI (@ANI) March 16, 2020
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति समय से हॉस्पिटल पहुंचे ताकि उसका सही तरीके से इलाज हो सके. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी की प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में आईसोलेशन सुविधा को विकसित किया जा रहा है. सीएम ने कोरोना के खतरों से निपटने के लिए सतर्क और तैयार रहने की जरूरत बताई.
बता दें, बिहार में कोरोना (Coronavirus) को लेकर प्रदेश सरकार सावधानी बरत रही है. इसके लिए कई घोषणाएं भी की गई है. साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी लगातार दिए जा रहे हैं. कोरोना के अलर्ट के बीच प्रदेश के पांच जिलों में धारा 144 भी लागू है. इन जिलों में सीवान, गोपालगंज, वैशाली, बक्सर और अरवल का नाम शामिल है. इसके साथ ही अब एक जगह पर चार से अधिक लोगों के रहने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इस आदेश को सख्ती से पालन कराने के लिए SDO को विशेष निगरानी बरतने का भी निर्देश दिया गया है.
Input :News18