कोरोना वायरस के दहशत से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार जल्दी ही ठोस फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बिना परीक्षा दिए क्लास में प्रमोट किये जाने की योजना तैयार की जा रही है.
हालांकि सीबीएसई ने पहले ही इसको लेकर संबंद्ध सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. सीबीएसई के इस फैसले के बाद शिक्षा विभाग भी इस बात पर मंथन करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर फैसला भी आ जाएगा.
कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के सरकारी स्कूल 13 मार्च से ही बंद हैं.पहली से 8वीं,9वीं और 11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं. पहली से 8वीं तक की परीक्षा को स्थगित करना पड़ा जबकि 11 की परीक्षा अप्रैल में होनी थी.
वहीं स्कूल खुलने के बाद नवोदय स्कूल ने गर्मियों की छुट्टी करने का एलान कर दिया है. हालांकि दूसरे स्कूल अभी इसपर विचार कर रहे हैं.
Input : Live Cities