मुजफ्फरपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक की। इसमें लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए जिले में सख्ती बढ़ाने के डीएम ने निर्देश दिए। उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों एवं संबंधित एसडीपीओ को निर्देश दिए कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करें। बिना किसी कारण सड़क पर वाहन लेकर घूमने वालों पर सख्ती बरती जाए। डीएम ने जिलेवासियों से अपील की कि सरकार के निर्देशोंं का पालन करें। क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है जिसके माध्यम से कोरोना से जीता जा सकता है।

चेकपोस्टों पर कड़ाई रखने का निर्देश

डीएम ने सुबह सात से दस बजे के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों पर गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जा सके। जिला कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही जिले के सभी चेकपोस्टों पर कड़ाई रखने का निर्देश दिया।

सिविल सर्जन को नियमित स्क्रीनिंग का निर्देश

सिविल सर्जन को अपने टीमों के माध्यम से सरकारी व निजी अस्पतालों में स्क्रीनिंग का कार्य नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया। कहा कि यदि किसी में लक्षण मिलते हैं तो उनका सैंपल जांच के लिए भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावा बैठक में कंट्रोल रूम स्क्रीङ्क्षनग, आइसी कोषांग, कंफर्म केस और आइसोलेशन कोषांग, क्वारंटाइन मॉनीटरिंग एंड ट्रैकिंग कोषांग आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में एसएसपी जयंत कांत, डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा सहित सभी कोषांग के वरीय व नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD