उत्तर बिहार के 22 रूटों पर 166 सरकारी बसें चलेंगी। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने टेंडर जारी किया है। इन 22 रूटों में से पांच पर पहले से सरकारी बसें चल रही हैं। पांच रूट पर महज 11 सरकारी बसें ही चल रही हैं। राज्य सरकार ने लोगों को सस्ते किराये पर यात्रा की सहूलियत को लेकर 17 नए रूटों पर निगम की बसें चलाने के लिए आदेश दिया है। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर- बेगूसराय, मुजफ्फरपुर-सीवान, सीतामढ़ी-बेतिया व रोसड़ा-पटना आदि रूटों पर सरकारी बसें चलेंगी। बसें पीपीपी (लोक-निजी साझेदारी) के तहत चलेंगी। बस चलाने वाले इच्छुक ऑपरेटर निगम के कार्यालय में छह दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदनों पर विचार के बाद निगम निजी बस ऑपरेटर से करार करेगा। परमिट के बाद बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा ने बताया कि उत्तर बिहार के लोगों को सस्ता व सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 22 रूटों पर बस चलाने की तैयारी की जा रही है। इन इलाकों से लगातार सरकारी बसों की परिचालन की मांग की जा रही थी।
Input : Hindustan