मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बहस तेज होती जा रही है. कुछ सेलिब्रिटीज लोगों के निशाने पर आ गए हैं तो कुछ तीखे आरोपों से उन पर हमला बोल रहे हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस बहस में अपनी राय रखती नजर आई थीं. हाल ही में उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कई खुलासे किए. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कंगना रनौत को कानूनी मदद की पेशकश की है.
#AD
#AD
सुब्रमण्यम स्वामी के वकील इशकरण ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. इशकरण ने ट्वीट कर कहा, ”डॉ. स्वामी ने पहले ही कहा है कि अगर कंगना की टीम को पुलिस को स्टेटमेंट देते समय किसी कानूनी सपोर्ट की जरूरत है, तो मैं वो देने को तैयार हूं.”
https://twitter.com/ishkarnBHANDARI/status/1284745389933903872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1284745389933903872%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-subramanian-swamy-offers-legal-help-to-kangana-ranaut-in-sushant-singh-rajput-case-nodvkj-3181205.html
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनौत ने बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म की वजह से सुशांत ने आत्महत्या कर ली. हाल ही में इन्हीं आरोपों को लेकर कंगना ने कहा कि अगर वह अपने आरोप साबित नहीं कर पाईं तो पद्मश्री लौटा देंगी.
कंगना रनौत की बहादुरी की कायल हुईं सिमी ग्रेवाल
सिमी ग्रेवाल ने अपने ट्विटर एकाउंट पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मैं कंगना के लिए तालियां बजाती हूं. वो मुझसे कहीं ज्यादा बहादुर और बोल्ड हैं. सिर्फ मैं ही जानती हूं कि किस तरह एक ‘पावरफुल’ शख्स ने मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी और मैं इसके लिए शांत रही थी क्योंकि मैं इतनी बहादुर नहीं थी’.
Input : News18