बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर : आईसीएमआर की रिवाइज गाइडलाइन व सोशल डिस्टनसिंग का उल्लंघन करने पर महामारी बीमारी कानून (Epidemic Disease Act) के तहत सुशील कुमार मोदी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रभारी, बिहार विधानसभा चुनाव-2020 शकीन्द्र कुमार यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना, राज्य चुनाव आयुक्त और डीजीपी को पत्र लिखा है।

शकिन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बिहार के उपमुख्‍यमंत्री (Deputy Chief Minister) सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव हो जाने की जानकारी उन्‍होंने दिनांक-22.10.2020 समय-2:21pm को ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्‍हें पटना स्थित एम्‍स (All India Institute of Medical Sciences, Patna) में भर्ती (admit) कराया गया है और 28-10-2020 को डिस्चार्ज होने की जानकारी उन्होंने स्वंय ट्विटर के माध्यम से दी।

आईसीएमआर की रिवाइज गाइडलाइन के अनुसार ठीक हो चुके पीड़ित को डिस्चार्ज होने के बाद सात दिन तक होम क्वारंटाइन में रहना है। यानि, उन्हें 3 नवंबर तक घर पर ही रहना था लेकिन इसके बाद वे लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली किए। सुशील कुमार मोदी ने 29 अक्टूबर को 2:51 बजे ट्वीट किया जिसमें सीतामढ़ी में एनडीए प्रत्याशी डॉ. मिथिलेश कुमार के पक्ष में, 29.10.2020 को मधुबनी में NDA प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के पक्ष में, 30.10.2020 को सीवान में NDA प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव और दानापुर में आशा देवी के पक्ष में, दिनांक-31.10.2020को पीरपैंती में NDA प्रत्याशी लालन पासवान, भागलपुर के रोहित पांडेय,और बख्तियारपुर में रणविजय सिंह के पक्ष में रोड शो करते दिख रहे हैं। अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने चार फोटो भी पोस्ट की हैं, जिनमें भारी भीड़ दिख रही है। भीड़ में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, ना ही अधिकतर लोगों ने मास्क पहना है। वह खुद जिस गाड़ी पर खड़े हैं उसपर उनके साथ खड़े कार्यकर्ताओं ने नाक से मास्क हटा रखा है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार सुशील कुमार मोदी के द्वारा महामारी बीमारी कानून (Epidemic Disease Act) और आईसीएमआर की रिवाइज गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है साथ सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन नहीं किया गया है। इसलिए महामारी बीमारी कानून (Epidemic Disease Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई किया जाए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD