नवंबर में चक्कर मैदान में होने वाली सेना बहाली की प्रक्रिया के लिए एआरओ ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार से चक्कर मैदान की सफाई और रनिंग ट्रैक बनाने का काम शुरू कर दिया गया। इसकी तैयारी एसएम मनिंदर सिंह की देखरेख में हो रही है।
आर्मी भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास ने बताया कि बहाली की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में चक्कर मैदान की सफाई व रनिंग ट्रैक का निर्माण होना है। दूसरे चरण में बैचिंग एरिया, मार्शलिंग एरिया और इंट्री प्वांट की साफ-सफाई कराई जाएगी। बैरिकेडिंग व पंडाल निर्माण की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को दी गई है। चक्कर मैदान में चार सौ मीटर का ट्रैक बनेगा। युवाओं को दौड़ के दौरान चार चक्कर लगाने होंगे।
Input : Live Hindustan
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)