सेना बहाली के दौरान कोरोना के चलते मेडिकल प्रक्रिया से वंचित रह गए अभ्यर्थियों के लिए आर्मी भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर ने तिथि को आगे बढ़ा दिया है। 30 जून तक मिलिट्री हॉस्पिटल गया में मुजफ्फरपुर भर्ती बोर्ड के अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच होगी। एआरओ के निर्देश के आलोक में जिला डीपीआरओ कमल सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दलाल व अन्य के बहकावे नहीं आने की नसीहत भी अभ्यर्थियों को दी है।
चक्कर मैदान में फरवरी 2021 में सेना बहाली के दौरान मुजफ्फरपुर समेत आठ जिले समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण के अभ्यर्थी शामिल हुए थे। शारीरिक दक्षता की जांच के बाद अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच भी हुई थी, लेकिन ढाई सौ अभ्यर्थी बच गए थे। कोरोना की वजह से बहाली प्रक्रिया को बीच में ही रोक देना पड़ा था। इन 250 अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच 17 जून (गुरुवार) से गया मिलिट्री अस्पताल में सुबह छह बजे से शुरू हुई। लेकिन, इसमें 50 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हो सके। बचे अभ्यर्थियों को सेना ने फिर से मौका दिया है। मेडकल के लिए तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गयी है।
Source : Hindustan