मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती के दौरान हाइट, चेस्ट व वजन की माप में मानक पर नहीं उतरने के कारण छंटने के बाद कुछ अभ्यर्थी फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट का सहारा लेकर सेना अधिकारियों के आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं। लेकिन सेना भर्ती अधिकारी उसकी हर चालाकी को नाकाम कर दे रहें। उनको तुरंत भर्ती स्थल चक्कर मैदान से बाहर कर दिया जाता है। अधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्रों की त्रिस्तरीय जांच की जा रही है। इसमें फर्जीवाड़े की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही।
सेना भर्ती के दौरान चक्कर मैदान में, सभी अलग-अलग टीम खुद निर्णय लेती हैं। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती के एआरओ सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया की निगाहें सभी बिंदुओं पर रहती बराबर।
बता दें कि, सेना भर्ती के लिए किसी के पैरवी की कोई जरूरत नहीं होती। सेना के साइट पर आप खुद देख लें और यह तय कर लें कि, आपकी हाइट, चेस्ट, वजन और शारीरिक क्षमता मानक पर खड़े उतर रही है या नहीं। अगर नहीं तो आप कोशिश ही मत करें। अगर सेना भर्ती मानक के अनुसार आपके पास सारी चीजें आपमें विद्यमान हैं तो, आपको सेना में भर्ती होने और देश की सेवा करने से कोई रोक नहीं सकता। लेकिन कुछ अभ्यर्थी इन सब चीजों को नजर अंदाज कर स्पोर्ट्स के फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर सेना अधिकारियों को झांसे में लेना चाहते हैं। 28 जनवरी से अब तक दर्जनों ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसे भर्ती प्रक्रिया में शामिल अधिकारी उसे नाकाम कर बाहर कर रहे हैं।
फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट का चल रहा बड़ा खेल
सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल कराने के लिए यहां फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट बनाने का खड़ा खेल चल रहा है। केंद्र व राज्य की खुफिया एजेंसी इस फर्जीवाड़े को पर्दाफाश करने में लगी है। जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट तैयार किए जा रहे हैं। जांच में सभी फर्जी साबित हो रहें। दूसरे राज्यों में हो रही सेना बहाली में फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट बनाने का भंडफोड़ा हो चुका है।
दो दिनों में यूपी के 40 लड़के बाहर
सेना भर्ती रैली के दौरान इधर दो दिनों में यूपी के करीब 40 लड़कों को चक्कर मैदान से बाहर किया जा रहा है। इन लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी रहता है, लेकिन प्रमाणपत्रों की जांच में पकड़े जा रहें। पूर्वी चंपारण के 493 युवकों ने सेना भर्ती रैली में मारी बाजी
सेना भर्ती रैली में नौवें दिन शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के 3360 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 493 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। 4799 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें कुछ यूपी के युवक भी शामिल थे। उनको चिंहित कर बाहर किया गया। शनिवार से आठ फरवरी तक सोल्जर ट्रेडमैन में साईस, मेसकीपर और हाउसकीपर की भर्ती प्रक्रिया होगी। इसमें शनिवार को मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण व शिवहर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बहाली के लिए आठवां में 33 फीसद अंकों से उतीर्ण होना जरूरी है। वैसे दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है।
Source : Dainik Jagran