मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के आठ जिले के युवकों के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर, सोल्जर ट्रेडमैन कारपेंटर, कुक, बारबर आदि में बहाली के लिए 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। आठवीं से बारहवीं पास इच्छुक युवा अभ्यर्थी मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप या साइबर कैफे से रजिस्टेशन करा सकते हैं। सैकड़ों की संख्या में रजिस्टेशन करा भी रहे हैं। सेना बहाली के इस मौसम में दलालों की सक्रियता भी अधिक रहती है।

इन दलालों से सावधान रहने के लिए सेना अधिकारियों द्वारा लगातार हिदायतें दी जा रहीं है। सेना भर्ती के एआरओ सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय के चारों तरफ दलालों से सावधान रहने के बोर्ड लगाए गए हैं। बाहर में अगर कोई ठग बैठा है तो उसको पुलिस देखेगी। अगर सेना के कोई व्यक्ति उनलोगों से मिले होंगे तो उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ऑनलाइन आवेदन में सब चेक करके ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का आवेदन करें।

अपनी लंबाई, चौड़ाई को पहले ही परख लें। अन्यथा पैसे खर्च करने से कोई फायदा नहीं। उन्होंने कहा कि सेना बहाली प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ निशुल्क है। अन्यथा के भाग-दौड़ पर खर्च न करें। सभी श्रेणियों की उम्र सीमा तय है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD