अब तक मुजफ्फरपुर में बड़ी खबर है, कि 22 अक्टूबर को होनेवाले तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन आज से भर सकेंगे।

#AD

#AD

नामांकन प्रक्रिया तिरहुत प्रमंडल के कार्यालय में होगी, जहां सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रमंडल कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तथा सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण उपायों पर पहल जारी है।

बीते दिनों निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ – साथ एमएलसी के चुनावों की घोषणा कर दी गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद आज तिरहुत शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

अब तक किसी उम्मीदवार ने नामांकन करवाने की जल्दी नहीं दिखाई है, लेकिन इस स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रतिभागियों का अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा जारी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD