बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा का फॉर्म 13 मार्च तक भरा जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने बताया कि 14 से 16 मार्च तक सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म जमा होगा। तमाम प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों का भरा गया फॉर्म 18 मार्च तक हर हाल में विवि को भेज दें। यह परीक्षा पिछले साल 2018 की है। शैक्षिणक सत्र विलंब होने के कारण यह परीक्षा सात महीने देर से शुरू हो सकेगी। स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा 25 मार्च के बाद होगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि होली की छुट्टी खत्म होते ही परीक्षा शुरू करा दी जाएगी। अप्रैल के पहले सप्ताह तक परीक्षा पूरी करा ली जाएगी।
Input : Live Hindustan