बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-टू की स्पेशल परीक्षा 24 सितम्बर से शुरू होगी। इसमें 18 कॉलेजों के करीब दस हजार छात्र शामिल होंगे। इन कॉलेजों को संबद्धता नहीं मिलने के कारण इनकी परीक्षा नहीं हो सकी थी। इन छात्रों की परीक्षा दूसरे कॉलेजों से टैग कर लेने का आदेश दिया था। करीब दो महीना पहले इन छात्रों का परीक्षा फॉर्म दूसरे-दूसरे कॉलेजों से भराया गया। छात्र परीक्षा की मांग कर रहे थे।
शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा के लिए चार ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप ए में हिन्दी, संस्कृत, भोजपुरी, अंग्रेजी, बंगाली, उर्दू, राजनीति विज्ञान, मैथ, जूलॉजी विषय हैं। ग्रुप बी में इतिहास, दर्शनशास्त्र, संगीत, अकाउंट, कारपोरेट व बीई है। ग्रुप सी में बॉटनी, होमसाइंस, भूगोल, केमिस्ट्री विषय हैं। ग्रुप डी में मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, एआईएच एण्ड सी व फिजिक्स हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से होगी। दूसरी पाली की परीक्षा डेढ़ बजे से शुरू होगी।
सब्सिडियरी की परीक्षा 28 से : सब्सिडियरी की परीक्षा 28 सितम्बर से शुरू होगी। अंतिम परीक्षा पांच अक्टूबर तक चलेगी।
अब बारकोडेड कॉपियों पर स्नातक परीक्षा
मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षा छात्र अब बार कोडेड कॉपियों पर देंगे। इसकी शुरूआत इस बार से होने जा रही है। स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा में छात्रों को बार कोडेड कॉपियां ही दी जाएंगी। इससे परीक्षाओं में कई तरह की गड़बड़ियों पर काबू पाया जा सकेगा। उत्तरपुस्तिका के सभी पेज पर बार कोड रहेगा। इससे पूरी कॉपी या बीच का पेज बदलना संभव नहीं होगा। विवि की परीक्षाओं में अक्सर कॉपी बदलने का मामला सामने आते रहा है। शुक्रवार को टेंडर की प्रक्रिया विवि में पूरी कर ली गई। टेंडर की प्रक्रिया के समय कुलसचिव कर्नल अजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार व विकास अधिकारी डॉ. आशुतोष सिंह, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी भी रहे।
Input : Hindustan