बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक प्रतिष्ठा प्रथम खंड की परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 20 दिसंबर से हाेगी। परीक्षा दाे पालियाें में हाेगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 20 दिसंबर से 8 जनवरी तक ऑनर्स पेपर की परीक्षा हाेगी। जबकि 9 जनवरी से सब्सिडियरी एवं जेनरल काेर्स की परीक्षा हाेगी।
ग्रुप विषय
ए राजनीति विज्ञान, संस्कृत, म्यूजिक
बी केमेस्ट्री, कॉमर्स
सी हिस्ट्री, इलेक्ट्राेनिक्स, भाेजपुरी, बंगाली एंड एलएसडब्ल्यू
डी भूगाेल, परिसियन, भौतिकी
ई हिन्दी, जन्तु विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित
एफ समाजशास्त्र, एअाईएच एंड सी, बाॅटनी
जी अंग्रेजी, मनाेविज्ञान, मैथिली, पीके एंड जे
एच दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, उर्दू
नाेट – प्रोग्राम के प्रकाशन में किसी तरह की त्रुटि के लिए भास्कर जिम्मेवार नहीं हाेगा।
पहली पाली – 9 बजे से 12 बजे
तिथि ग्रुप पेपर
20 दिसंबर ए पहला
21 दिसंबर सी पहला
23 दिसंबर ई पहला
3 जनवरी जी पहला
4 जनवरी ए दूसरा
5 जनवरी सी दूसरा
7 जनवरी ई दूसरा
8 जनवरी जी दूसरा
दूसरी पाली – 1 बजे से 4 बजे
तिथि ग्रुप पेपर
20 दिसंबर बी पहला
21 दिसंबर डी पहला
23 दिसंबर एफ पहला
3 जनवरी एच पहला
4 जनवरी बी दूसरा
5 जनवरी डी दूसरा
7 जनवरी एफ दूसरा
8 जनवरी एच दूसरा
Input : Dainik Bhaska