बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट वन में दाखिले के लिए फिर से पोर्टल खुलेगा। ऑन स्पाॅट नामांकन की भी छूट मिल सकती है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम यूएमआईएस ने विवि काे प्रस्ताव दिया है। एक दाे दिनाें में इस पर निर्णय लिया जाएगा। कुछ दिन पहले ही विवि ने आवेदन के लिए पोर्टल खाेला था, जिसमें तकरीबन 10 हजार नए आवेदन आए थे। एडिट ऑप्शन दिए जाने का भी छात्रों काे माैका मिला, जिसके तहत नामांकन से वंचित 5400 छात्र-छात्राओं ने काॅलेज और विषय बदले।
पिछले 6 माह से चल रहे नामांकन प्रक्रिया में अब तक 80 हजार विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है, जबकि 70 हजार अब भी नामांकन से वंचित हैं। इस बीच, फिर से पोर्टल खाेलने पर पूर्व से आवेदन करने वाले छात्रों के नामांकन में और देरी हाेगी। आधा दर्जन विषयों काे छाेड़ अन्य में काफी सीटें भी खाली हैं।
Source : Dainik Bhaskar
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)