मिठनपुरा व बिहार विश्वविद्यालय इलाके के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का विस्तार करते हुए अब इन इलाकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के तहत डेवलपमेंट के लिए एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) में अभी शहर का 1220 एकड़ एरिया ही शामिल है।

इसमें मिठनपुरा व बिहार विवि इलाके समेत 800 एकड़ एरिया काे और शामिल कर डेवलपमेंट की याेजना बनी है। एबीडी एरिया के विस्तार पर पटना में मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी।

बैठक में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने यहां के ऑडिटोरियम की बदहाली से उन्हें अवगत कराया। बताया कि मुजफ्फरपुर में एक भी आधुनिक ऑडिटोरियम नहीं है जहां कोई बड़ा आयोजन हो। इस पर तय हुआ कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी मिशन से ऑडिटोरियम व जुब्बा सहनी पार्क को डेवलप किया जाए। अध्यक्ष ने एबीडी एरिया के विस्तार का सुझाव देते हुए और 700 से 800 एकड़ एरिया काे शामिल करने का निर्देश दिया। इसके लिए एजेंसी से प्रस्ताव भी मांगा गया।

rama-hardware-muzaffarpur

एबीडी एरिया में अभी इन इलाकों का ही होना है विकास

मुजफ्फरपुर जंक्शन, ब्रह्मपुरा, बैरिया, दादर, सिकंदरपुर बांध रोड, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर मोड़, सरैयागंज टावर, तिलक मैदान रोड और टाउन थाना इलाका।

स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष ने पटना में की बैठक

16 जनवरी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक होनेवाली है। उसके पूर्व स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष ने एमडी सह नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, सीईओ किशोर कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बीती रात पटना में बैठक की। उन्हें बैरिया से स्टेशन व टाउन थाना से टावर होते हुए अखाड़ाघाट तक स्मार्ट सिटी मिशन से सड़क निर्माण के लिए एजेंसी चयन की जानकारी दी गई। स्मार्ट सिटी के तहत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से शहर की निगरानी होनी है। इसका टेंडर फाइनल हो चुका है। 30 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड सॉलिड मैनेजमेंट प्लांट भी लगेगा।

सिकंदरपुर स्टेडियम बनेगा अब मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, सभी खेलों के लिए सुविधा

सिकंदरपुर स्टेडियम 20 करोड़ रुपए से मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनेगा। वहां क्रिकेट के साथ फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, जिम्नास्टिक के साथ जिमनेजियम की सुविधाएं होंगी। 57 एकड़ के लेक एरिया (साहू पोखर) में साइकिल पाथ-वे व पार्क बनेगा। शहर में 360 डिग्री व्यू रेस्टोरेंट व कैफेटेरिया का निर्माण होगा।

बढ़ेंगी सुविधाएं : अंडरग्राउंड होंगे बिजली और टेलीफाेन वायर, गैस पाइपलाइन भी

एबीडी एरिया में शामिल होने से मिठनपुरा समेत सभी संबंधित इलाके काे कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। बिजली व टेलीफोन वायर अंडरग्राउंड किए जाएंगे। गैस पाइपलाइन की व्यवस्था होगी। आग बुझाने की आधुनिकतम व्यवस्था रहेगी। सड़कें स्मार्ट हाे जाएंगी और स्मार्ट सिटी मिशन की सभी योजनाएं लागू होंगी।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD