स्मार्ट सिटी के एबीडी में 114 किमी सीवरेज व ड्रेनेज प्लान के लिए सर्वे शुरू हो गया है। यह टेंडर जापान की तोशिबा कंपनी को मिला है। इसके तहत ड्रेनेज व सीवरेज के अलावा बूढ़ी गंडक में शहर का पानी शुद्ध कर फेंकने के लिए से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा और एक पंपिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।
स्मार्ट सिटी के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय व सीईओ भूदेव चौधरी के अलावा तोशिबा कंपनी के प्रतिनिधि सर्वे में शामिल थे। यह सर्वे दाउदपुर कोठी के पास स्थित स्लुइस गेट के निकट किया गया। इस योजना के तहत 114 किमी लम्बी सीवरेज व ड्रेनेज लाइन बनेगी। इसमें बारिश का पानी अलग व शहर का उपयोग किया हुआ गंदा पानी अलग-अलग ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा। वहां से इसे शुद्ध कर पंपिंग स्टेशन के सहारे बूढ़ी गंडक नदी में फेंका जाएगा। यह पूरी योजना 133.94 करोड़ की है। जापान की तोशिबा कंपनी को इसे 12 माह में पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है।
इन इलाकों से गुजरेगा सीवरेज व ड्रेनेज :
114 किमी में बनने वाली ड्रेनेज व सीवरेज की पहली लाइन सरस्वतीनगर, दाउदपुर, झिटकहिया, ब्रह्मपुर, जूरनछपरा, सदर अस्पताल, कंपनीबाग, सिकंदरपुर, सरैयागंज और डीएम आवास, दूसरी एसपी आवास प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड व बालुघाट में निकलेगी और तीसरी लाइन कच्ची सराय रोड से बूढ़ी गंडक तक गुजरेगी। इन इलाकों से बारिश के पानी के लिए अलग लाइन व घरों से निकलने वाले पानी के लिए अलग लाइन बनायी जाएगी। इसके बाद इसका ट्रीटमेंट कर मनिका मन व बूढ़ी गंडक में फेंका जाएगा।
सीवरेज प्लान से जुड़ेंगे 10274 मकान :
स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले सीवरेज प्लान से शहर के 10 हजार से ऊपर मकानों को जोड़ा जाएगा। 30 साल आगे की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह सीवरेज व ड्रेनेज प्लान बनाया गया है। करीब 114 किमी लम्बे इस प्लान में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की लम्बाई 30.48 किमी है। इसके अंतर्गत तीन पंपिंग स्टेशन भी बनाये जायेंगे, जो पानी को खींचकर दूसरी तरफ फेंकने का काम करेंगे। इसकी क्ष्ज्ञमता 15 मिलियन लीटर पानी प्रतिदिन फेंकने की होगी। अधिकारियों ने बताया कि अपशिष्ट जल प्रबंधन के माध्यम से पानी के हानिकारक तत्वों को हटा कर जलनिकासी की जाएगी, जिससे जल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। यह डिजाइन आगामी 30 साल तक बिना बाधा काम कर सकेगी।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)