MUZAFFARPUR: प्रखंड के विशुनपुर बघनगरी पंचायत को स्वच्छता में मॉडल बनने के बाद अब बाकी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। वही इसको लेकर गुरुवार को डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ संजय कुमार महतो समेत जिला और प्रखंड स्तर के अलाधिकारियो ने विशुनपुर बघनगरी में संध्या चौपाल लगाई। वही इस दौरान डीडीसी ने आम लोगों के साथ जैसे ही जमीन पर बिछाए दरी पर बैठा वैसे ही आम लोग सहजता से अपनी बात को डीडीसी के समक्ष रखना शुरू कर दिया। वही सबसे पहले डीडीसी ने आम लोगों से कहा कि मुखिया बबिता कुमारी एवं आप लोगों के कर्मठता के कारण यह पंचायत बिहार में नंबर वन पर आ गया है। इसके लिए बहुत- बहुत धन्यवाद।
स्वच्छता के बाद अब यहां कई प्रकार के सुविधाओं के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। यहां टूटे डस्टबिन बदलने के लिए विभाग से स्वीकृति मिली है जल्द बदला जाएगा। स्वच्छता के क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक योगदान देने वालों को 15 अगस्त को मंत्री जी के हाथो सम्मानित किया जाएगा। वही प्रधानमंत्री द्वारा संचालित देश व्यापी अभियान मेरी माटी मेरा देश के अवसर पर 9 से 15 सितंबर तक जिले के 373 पंचायतों में मिट्टी के दिए जलाएं जाएंगे। इसके लिए कम से कम 8 हजार दीप की जरूरत पड़ेगी। जिसकी आपूर्ति सिर्फ इसी पंचायत से निर्मित दीपों से की जाएगी। डीडीसी ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए अंचलाधिकारी संजय कुमार को जमीन चिन्हित करने के लिए निर्देश दिया। चिन्हित पोखर का सौदार्यीकरण कार्य 15 अक्टूबर के बाद शुरू कर दिया जाएगा।
वार्ड 2 एवं 6 में भवनहीन आंगनबाड़ी के लिए नए भवन बनेंगे। यहां राष्ट्रीय टीम का भी भ्रमण होने वाला है। डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, बीडीओ मनोज कुमार, जिला स्वच्छता अधिकारी आदि ने आम लोगों से कहा कि देश में नंबर वन पंचायत बनाने के लिए हम सभी लोगों का सामूहिक प्रयास जरूरी है। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मसिउद्दीन, पीओ धर्मेंद्र कुमार, बीएओ प्रफुल कुमार, समेत जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के अलावे समाज सेवी सह मुखिया प्रतिनिधि बबलू मिश्रा, स्थानीय राम किशोर मिश्रा , जय जय मिश्रा, हरि चंद्र मिश्रा , पूनम, चंदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।