अपराधियों ने शनिवार को बिहार के अंदर अब तक की सबसे बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. दिन—दहाड़े 55 करोड़ रुपए का सोना लूट लिया. ये वारदात हाजीपुर के टाउन थाना इलाके की है. उस इलाके में मुथूट फाइनांस कंपनी का ब्रांच है. अपराधियों ने इसी ब्रांच से 21 करोड़ रुपए से अधिक का सोना लूटा है. दिन – दहाड़े हुई ये डकैती बिहार की अब तक सबसे बड़ी वारदात है. इस वारदात ने बिहार पुलिस के अंदर खलबली मचा दी है. वैशाली जिले की पुलिस से लेकर बिहार पुलिस हेडक्वार्टर के अधिकारी सकते में हैं.

इस वारदात की जांच करने के लिए पुलिस मुख्यालय से सीआईडी के एडीजी विनय कुमार खुद हाजीपुर गए हैं. उनके साथ ही मुजफ्फरपुर के रेंज आईजी और वैशाली के एसपी भी वहां मौजूद हैं. जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुला लिया गया है. जांच में इन दोनों ही टीमों की मदद ली जा रही है.

मिला है कुछ क्लू
सबसे बड़े डकैती कांड की जांच की मॉनिटरिंग पटना से पुलिस हेडक्वार्टर के अधिकारी भी कर रहे हैं. एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार के अनुसार इस कांड की जांच काफी तेजी से की जा रही है. जांच कर रही टीम के हाथ कुछ क्लू भी लगे हैं. उस क्लू और सीसीटीवी के वीडियो फुटेज के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है. सीआईडी के एडीजी विनय कुमार खुद वहां मौजूद हैं. अपराधी कौन थे? गैंग नया है या पुराना? इसकी जांच चल रही है.

ये हैं इस साल की बड़ी डकैती
साल 2019 को खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं. लेकिन अब तक बिहार के अंदर अपराधी दिन—दहाड़े डकैती की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इसमें आज हाजीपुर में लूटी गई 21 करोड़ के सोना अब तक का सबसे बड़ा डकैती कांड है. जबकि दूसरी बड़ी डकैती इसी साल फरवरी महीने में मुजफ्फरपुर में हुई. वहां से 10 करोड़ का सोना लूटा गया था. जबकि तीसरी बड़ी डकैती 21 जून को पटना में हुई थी. अपराधियों ने आशियाना—दीघा रोड में स्थित पंचवटी रत्नालय से 4 करोड़ की ज्वेलरी लूट ली थी.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD