साेमवार काे हाेलिका दहन के साथ मंगलवार काे हाेली का त्याेहार धूम-धाम से मनेगा। इसे लेकर बच्चाें से लेकर बड़ाें में भी उत्साह का माहाैल है। साेमवार की संध्या में शहर के सभी चाैक-चाैराहाें पर हाेलिका व भक्त प्रहलाद की प्रतिमा के साथ विधि-विधान से हाेलिका दहन किया जाएगा। साथ ही मूर्तिकार होलिका व प्रहलाद की मूर्तियाें काे अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मूर्तियों का रंग-रोगन करने में जुटे मूर्ति कलाकार बबलू पंडित कहते हैं, शहर में प्रतिवर्ष वे होलिका व प्रहलाद की दर्जनाें मूर्तियां बनाते हैं। उधर, चतुर्भुजनाथ मंदिर में होली काे लेकर विशेष तैयारी चल रही है। मंदिर के महंत पं. नवल किशोर मिश्र ने बताया, मंदिर काे सजाकर भगवान चतुर्भुजनाथ काे अबीर-गुलाल चढ़ाने के बाद हाेली की शुरुआत हाेती है।
Input : Dainik Bhaskar