सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार लोग अपने स्पेशल टैलेंट जैसे डांसिंग, कुकिंग, सिंगिंग के भी वीडियो बना कर इंटरनेट पर डालते हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जाता है, और इन्हें बनानेवाले रातों-रात सेलिब्रिटी बन जाते हैं. ऐसे ही कुछ महीनों पहले साड़ी पहनकर हूला हूप लेकर डांस करती एक लड़की ने भी इंटरनेट पर खूब हंगामा मचाया था. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है.
दुनिया प्रतिभाशाली लोगों से भरी पड़ी है. ऐसी ही एक टैलेंटेड हूला हूप डांसर हैं Vaishnavi More. वैष्णवी हूला हूप लेकर जिस अदा से डांस करती हैं कि देखनेवाले हैरान रह जाते हैं. कभी वो साड़ी पहनकर डांस करती हैं तो कभी हूला हूप और बेली डांस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखाती हैं. उनका डांस और अदाएं देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर आए दिन उनके डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग उनके डांस को खूब पसंद करते हैं. अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने साड़ी में उनकी हूला हूप परफॉरमेंस को पसंद किया है. हूला हूप के साथ उनका बैलेंस और परफॉरमेंस दोनों ही कमाल के होते हैं. लोग ना सिर्फ उनके डांस वीडियो जमकर शेयर करते हैं बल्कि इन पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी देते हैं.
साड़ी में हूला हूप-
View this post on Instagram
Source : TV9