BOLLYWOOD
उनसे हाथ मिलकर दिल से ‘जय हिन्द’ निकलता था! CDS बिपिन रावत के निधन से दुखी बॉलीवुड

बुधवार 8 दिसंबर को देश साल के सबसे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना है. तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का निधन हो गया है. इस अनमोल रत्न को गंवाना देश के लिए वो क्षति है जिसकी भरपाई नामुमकिन है. देश के इस जांबाज सिपाही के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अनुपम खेर ने सीडीएस बिपिन रावत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर अफसोस जाहिर किया है. एक्टर ने सीडीएस के साथ कुछ मुलाकातों की तस्वीर साझा कर लिखा ‘सीडीएस #GenBipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फौजी ऑफिसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ. #जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला. उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था. उनसे हाथ मिलाकर दिल और जुबान से खुद ब खुद “जय हिन्द” निकलता था! #जयहिन्द’
CDS #GenBipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फ़ौजी ऑफ़िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ।#जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला।उनके व्यक्तित्व में ग़ज़ब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था।उनसे हाथ मिलाकर दिल और ज़ुबान से ख़ुदबख़ुद “जय हिन्द” निकलता था! #जयहिन्द 🇮🇳💔 pic.twitter.com/AWgf7SYs0Z
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 8, 2021
सोनू सूद ने जनरल बिपिन रावत की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. लिखा ‘आप हमेशा जिंदा रहेंगे’.
You will live forever sir 🇮🇳 pic.twitter.com/l9RlpugUUB
— sonu sood (@SonuSood) December 8, 2021
डायरेक्टर करण जौहर ने लिखा ‘जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और भारतीय सेना के जवानों के निधन से शॉक्ड और बेहद दुखी हूं. उन्होंने देश की सेवा में जो जांबाजी और निस्वार्थ भाव दिखाया, उसे सलाम करता हूं, हम इस क्षति से शोकग्रस्त हैं. रेस्ट इन पावर.’
Extremely shocked and saddened by the demise of General Bipin Rawat, his wife and the troops of the Indian Armed Forces. Saluting the brave & selfless service he has given to the nation while we mourn this untimely loss. Rest in power.
— Karan Johar (@karanjohar) December 8, 2021
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि ‘इस खबर के बाद मेरा मन विचलित है. बहुत ही दर्दनाक हादसा, बहुत बड़ी क्षति, बहुत बड़ा नुकसान, डिफेंस के क्षेत्र में उनका योगदान देश कभी नहीं भूला पाएगा. जनरल बिपिन रावत ने बहुत सेवाभाव से सेना में रहकर देश की सेवा की है. नमन.’
General #BipinRawat nahi rahe… Very Sad news pic.twitter.com/LsC4TWQT6f
— Raju Srivastava (@iRajuSrivastava) December 8, 2021
उरी फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिपिन रावत और अपनी टीम के साथ फोटो शेयर कर लिखा ‘सेना दिवस का यादगार पल. 15 जनवरी 2019…हमारे लिए कभी ना भूलने वाला दिन. एक भारतीय होने के नाते, इस दुखद खबर को प्रोसेस नहीं कर पा रही हूं. एक देश के तौर पर हम सभी इस शोक में साथ हैं.’
An extremely sad day for our country. We are still trying to process this shocking news.
Our deepest condolences 🙏🏻 🇮🇳 https://t.co/RuDtFXmAE7— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) December 8, 2021
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी शोक व्यक्त किया है. वे लिखती हैं ‘CDS जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के 11 अन्य अफसरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है. इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानी हुई है. मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूं. मैं इनके परिवार के दुख में शामिल हूं.’
CDS जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के ११ अन्य अफ़सरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है. इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानी हुई है. मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूँ. मैं इनके परिवार के दुख में शामिल हूँ.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2021
अनिल कपूर को भी झटका लगा है. वे लिखते हैं- ‘एक शॉकिंग और गहरी क्षति. उनके परिवार को संवेदनाएं और प्रार्थनाएं. जरनल बिपिन रावत से मिलना मेरे लिए गर्व की बात थी. ओम सद्गति.’
A shocking & devastating loss. Sending our heartfelt condolences & prayers to the families.
I am honoured to have met Gen Bipin Rawat.
Om Sadgati 🙏🏻 pic.twitter.com/7tWiIgRzl2— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 8, 2021
अजय देवगन ने लिखा ‘जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, और सेना के जवानों के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं.’
Grieved to know about the untimely demise of Gen. Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat, and his troops of the Indian Armed Forces. My deepest condolences to all their families. 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 8, 2021
इस हेलिकॉप्टर में सवार थे सीडीएस
बिपिन रावत एयरफोर्स के IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर पर सवार थे. यह हेलिकॉप्टर काफी आधुनिक है. इसमें ट्विटन इंजन है. भारत में वीवीआईपी ऑपरेशन्स के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. इस हेलिकॉप्टर को रूस से खरीदा गया है.
कौन-कौन थे हेलिकॉप्टर में?
हेलिकॉप्टर में सीडीएस रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका, ब्रिगेडियर लिड्डर, हरजिंदर सिंह (लेफ्टिनेंट कर्नल), एनके गुरसेवक सिंह (पीएसओ), एनके जितेंद्र कुमार (पीएसओ), एलएनके विवेक कुमार, एलएनके बी साई तेजा, हवलदार सतपाल उनके साथ आए थे. बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है. जहां हादसा हुआ, वह इलाका काफी घना है. हादसा इतना दर्दनाक था कि चारों तरफ आग लग गई.
Source : Aaj Tak
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
BOLLYWOOD
अक्षय कुमार एक बार फिर बने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला सम्मान प्रमाण पत्र

सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार साबित हुए हैं। उन्होंने टैक्स के रूप में कितने रुपए भरे हैं, यह तो फिलहाल सामने नहीं आया है। लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इसके लिए उन्हें सम्मान पत्र दिया गया है।
रविवार सुबह हुआ अक्षय कुमार का सम्मान
पिंकविला ने सम्मान पत्र की फोटो साझा करते हुए अपने आर्टिकल में लिखा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से अक्षय कुमार का यह सम्मान रविवार सुबह हुआ है। हालांकि, अक्षय इन दिनों टीनू देसाई के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए यूके में हैं। इसलिए उनका सम्मान उनकी टीम द्वारा प्राप्त किया गया।
5 सालों से लगातार हाईएस्ट टैक्स पेयर एक्टर
यह पहला मौका नहीं है, जब अक्षय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर साबित हुए हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले पांच सालों से वे लगातार इस सूची में टॉप पर हैं। रिपोर्ट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है, “आज की तारीख में उनके पास सबसे ज्यादा फ़िल्में हैं। वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। देश के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में उनका नाम आना को अचंभे की बात नहीं है।”
फ्लॉप रहीं अक्षय कुमार की पिछली तीन फ़िल्में
अक्षय कुमार पिछली बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नज़र आए थे, जिसका निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। इससे पहले भी उनकी दो फ़िल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘अतरंगी रे’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थीं। बावजूद इसके उनकी फिल्मों की लाइन लगी हुई है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’, ‘कठपुतली’, ‘सेल्फी’, ‘OMG 2: ओह माय गॉड 2’, ‘राराई पोट्टरु’ की रीमेक, ‘कैप्सूल गिल’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ शामिल हैं। वे ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में भी परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ दर्शकों को हंसाने लौटेंगे।
एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए लगभग 150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि, लगभग दो महीने पहले ऐसी खबर आई थी कि लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के चलते अक्षय कुमार ने अपनी फीस में कटौती करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अक्षय ने उन फिल्मों की फीस कम करने का निर्णय लिया है, जो मीडियम बजट की हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में ‘सेल्फी’, ‘सूराराई पोटरु’ की रीमेक जैसी फ़िल्में बताई गई थीं। यह भी कहा गया था कि अक्षय अपनी फीस को 100 करोड़ रुपए का अंदर ला सकते हैं। हालांकि, इसकी कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
Source : Hindi Asianet News
BOLLYWOOD
जब जिंदगी से हारने लगे थे मिथुन चक्रवर्ती, करना चाहते थे सुसाइड, लेकिन फिर…

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. मिथुन चक्रवर्ती का ऑरा और चार्म आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, उन्होंने अपने हर अंदाज से फैंस के दिलों को जीता है.
बंगाली फिल्म में दिखेंगे मिथुन चक्रवर्ती
हिंदी सिनेमा में अपना डंका बजाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती अब एक बार फिर से फिल्म ‘Projapoti’ से बंगाली सिनेमा का रुख कर रहे हैं. इस फिल्म के शूट के पहले दिन मिथुन चक्रवर्ती ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया.
बंगाली सिनेमा में वापसी करने पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं अभी तक 370 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका हूं. लेकिन अभी भी किसी भी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन मैं नर्वस फील करता हूं. हां, मैं बंगाली फिल्म करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. कोलकाता में शूटिंग करने से कई यादें ताजा हो गई हैं.
हैरान कर देगा मिथुन चक्रवर्ती का ये खुलासा
इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि उनके करियर का सबसे मुश्किल फेज कौन सा है और उन्होंने इससे कैसे डील किया? इस सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं और ऐसा कोई खास फेज भी नहीं है, जिसके बारे में मैं बताना चाहूं. उन संघर्ष के दिनों के बारे में बात नहीं करते हैं, क्योंकि यह एस्पायरिंग आर्टिस्ट्स को निराश कर सकता है. हर किसी को स्ट्रगल करना पड़ता है, लेकिन मेरा कुछ ज्यादा ही था.
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा- कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाऊंगा. मैंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था. मैं कुछ कारणों के चलते कोलकाता भी नहीं लौट सका था. लेकिन मेरी सलाह है कि बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में कभी न सोचें. मैं एक बॉर्न फाइटर हूं और मुझे नहीं पता था कि कैसे हारना है, और देखिए आज मैं कहां हूं.
बंगाली फिल्म ‘Projapoti’ करने के लिए क्यों राजी हुए मिथुन चक्रवर्ती? इस सवाल पर उन्होंने कहा- मैं उन्हीं फिल्मों को करने के लिए राजी होता हूं, जिनकी कहानी मेरे दिल को छू जाती हैं और मेरा मानना है कि ‘Projapoti’ की स्टोरी भी सिनेमा लवर्स को अट्रैक्ट करेगी.
Source : Aaj Tak
BOLLYWOOD
‘शमशेरा’ की शूटिंग के दौरान कैंसर से जंग लड़ रहे थे संजू बाबा, डायरेक्टर ने ‘बाबा’ को बताया ‘सुपरमैन’

‘शमशेरा’ के ट्रेलर में संजय दत्त की झलक देखने के बाद फैन्स का मुंह खुला रह गया था. फिल्म से संजय का लुक फैंस के बीच जबरदस्त वायरल हो रहा है. ‘शमशेरा’ में विलेन का रोल कर रहे संजय दत्त लोगों के बीच गहरी इमेज बना चुके हैं, फैंस के बीच भी उन्हें शुद्ध सिंह के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर देखने का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. लेकिन संजय के लिए अंदर से किरदार को निभाना कितना मुश्किल रहा होगा ये हम और आप सोच भी नहीं सकते.
डायरेक्टर ने कहा- संजय हैं सुपरमैन
संजय दत्त कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और शूटिंग के दौरान उन्होंने इस बात की किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी. बावजूद इसके संजय ने इतने इन्टेंस कैरेक्टर को बखूबी पर्दे पर उतारा है. शमशेरा फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा संजय के इस डेडिकेशन के इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने एक्टर को सुपरमैन की उपाधि दे डाली. करण मल्होत्रा ने कहा, ‘संजय सर के कैंसर से पीड़ित होने की खबर हम सभी के लिए बहुत बड़ा शॉक थी. हमे इसका कोई आइडिया नहीं था. वह बात कर रहे थे और इस तरह काम कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो. मुझे लगता है तभी वह आज उस जगह है. वह सेट पर सभी के लिए प्रेरणा थे.’
करण ने संजय दत्त के बारे में आगे बात करते हुए कहा – ‘अपनी जिंदगी के कई साल इस क्राफ्ट को देने के बाद संजय सामने से आगे बढ़ते हैं और उनका व्यवहार हम सभी को दिखाता है कि सेट पर खुद को कैसे संचालित किया जाता है. शमशेरा की शूटिंग के दौरान उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया कि वह नहीं कर सकते हैं. चाहे पर्सनली उनके साथ बहुत कुछ हो रहा हो, लेकिन वह सेट पर मूड लाइट रखते थे. वह एक सुपरमैन हैं. ‘ संजय दत्त के कैंसर फ्री होने के बाद करण ने उन्हें सुपरमैन बताया. उन्होने स्माइल के साथ ये जंग जीती. उनकी तरह कोई नहीं है. मैं शमशेरा में उनके सपोर्ट के लिए कर्जदार हूं. वह मेरे लिए मेंटॉर हैं.
संजय दत्त अगस्त 2020 में लंग कैंसर से पीड़ित हो गए थे. संजय को स्टेज 4 लंग कैंसर हुआ था. वह अब ठीक हो चुके हैं और काम पर वापसी कर चुके हैं. बात करें फिल्म कि तो ‘शमशेरा’ में संजय दत्त के अलावा रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी हैं. रणबीर इस मूवी में डबल रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 22 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज हो रही है.
Source : Aaj Tak
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
INDIA4 weeks ago
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी, हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने मंदिर में की शादी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR1 week ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR7 days ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS1 week ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR7 days ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया