कुढ़नी : किराए के विवाद में कंडक्टर ने दरियापुर कफेन स्थित एनएच-22 पर चलती बस से सीतामढ़ी के नानपुर के सिंघाचौरी गांव निवासी महाराज दास काे नीचे फेंक दिया। वह डिवाइडर से टकरा कर उसी बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गया। इससे महाराज दास की घटनास्थल पर ही कुचल कर माैत हाे गई। घटना के बाद बस के चालक, खलासी व कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

जानकारी मिलने पर तुर्की ओपी पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे शव साैंप दिया गया। तुर्की ओपी प्रभारी राम विनय कुमार का कहना है कि घटनास्थल पर महाराज दास के साथी मजदूर बस से फेंके जाने की चर्चा कर रहे थे, लेकिन थाने में काेई आवेदन नहीं दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

किराए से ज्यादा रुपए मांगने काे लेकर हुआ विवाद

बस में सवार मजदूराें ने पुलिस काे बताया कि वे सभी 10-15 लाेग वाराणसी में महाराज दास के साथ मजदूरी करते हैं। सभी वहां से अपने घर सीतामढ़ी जाने के लिए पटना आए और मंगलवार काे पटना से बस में सवार हुए। बीच रास्ते में कंडक्टर द्वारा किराए से अधिक पैसे मांगने पर विवाद हुआ। महाराज दास व कंडक्टर के बीच बहस हाेने लगी। गुस्से में आकर कंडक्टर ने दरियापुर कफेन में चलती बस से गेट के पास ले जाकर उसे नीचे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *