कुढ़नी प्रखंड की 37 पंचायतों के लिए वोटों की गिनती मंगलवार व बुधवार को होगी। कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। इसके लिए पंचायतवार रोस्टर तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक आधा घंटा पर एक पंचायत की मतगणना समाप्त हो जाएगी। प्रखंड में सभी छह पदों पर 4346 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना के लिए 16 टेबल बनाए गए हैं। जिस पंचायत में वार्ड की संख्या 16 से कम होगी वहां पहले चरण की मतगणना में ही मुखिया के परिणाम आ जाएंगे। इससे अधिक वाली पंचायत में दो चरणों की मतगणना होगी।

JAWA-MUZAFFARPUR BIHAR

मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी मतगणना कर्मियों को सुबह पांच बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने को कहा गया है। सभी ईवीएम के वोटों की गिनती के बाद उसकी तस्वीर के लिए ओसीआर कैमरा लगाया गया है। इसके अलावा वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि जान बूझकर मतगणना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया जाए।

पंचायतवार ऐसे होगी मतगणना : सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। प्रत्येक आधे घंटे के बाद दूसरी पंचायत की मतगणना शुरू हो जाएगी। इसका क्रम तैयार कर लिया गया है। इसके हिसाब से मतगणना बुधवार सुबह तक होगी।

Source : Dainik Jagran

पंचायतों का क्रम इस प्रकार है : 1. खरौनाडीह 2. सुमेरा 3. लदौड़ा 4. दरियापुर कफेन 5. चकिया 6. चढुआं, 7. सकरी सरैया 8. छाजन हरिशंकर पश्चिमी 9. गोरैया दुबियाही 10. छाजन हरिशंकर पूर्वी 11. किशुनपुर मोहिनी 12. बलौरडीह 13. किशुनपुर बलौर 14. चंद्रहट्टी 15. कुढ़नी 16. रजला 17. फकुली 18. बंगरा वंशीधर 19. जगरनाथपुर 20. किशुनपुर मधुबन 21. केरमाडीह 22. बसौली 23. जम्हरूआ 24. मोहम्मदपुर मोबारक 25. चैनपुर वाजिद 26. अमरख 27. महंत मनियारी 28. रघुनाथपुर मुधबन, 29. हरिशंकर मनियारी 30. रतनोली 31. छितरौली 32. सोनबरसा 33. किनारू 34. शाहपुर मरीजा 35. अख्तियारपुर परैया 36. हरपुर बलड़ा एवं 37. पकाहीं।

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *