INDIA
कोरोना के खिलाफ जंग में एक और बड़ा कदम, अगले महीने से घर-घर जाकर लगाया जाएगा टीका

पूरे देश में टीकाकरण को बढ़ाने के लिए सरकार हर घर दस्तक योजना के तहत अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने के महाअभियान की शुरुआत करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बुधवार को विज्ञान भवन में राज्यों की हुई बैठक में वैक्सीनेशन बढ़ाने के साथ ही कोविड टीका की दूसरी डोज को तेज गति से बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. केंद्र सरकार ने राज्यों से “हर घर दस्तक” कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहा है, इस योजना में जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है, उन्हें डोज दिया जाए और जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें दूसरी डोज दी जाए. भारत में ऐसे लोगों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है.
आज राज्यों व UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की व COVID-19 टीकाकरण, कोविड प्रबंधन तथा PM आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लेकर सार्थक चर्चा हुई।
अगले एक महीने 'हर-घर दस्तक' Door-to-Door टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। (1/2) pic.twitter.com/yMaXkqxuzo
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 27, 2021
10 कराेड़ लोगों ने नहीं ली दूसरी डोज
सरकारी आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना की पहली डोज 77% लोगों को लगी है. जबकि 33% लोगों को दोनों डोज लगी है. कोरोना टीका के लिए जल्द हर घर दस्तक महाअभियान की शुरुआत की गई, जिसे राज्यों को अमल में लाने के लिए कहा गया. अभियान के तहत एक महीने तक घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा. जो लोग पहली डोज ले सकें. उनको पहली डोज दी जाएगी. जिनको दूसरी डोज लगनी है, उनको दूसरी डोज लगाई जाएगी. 10 करोड़ से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है, जिन्होंने दूसरी डोज नही ली है, उनको दूसरी डोज लगाई जाएगी. वहीं, सरकार का विशेष ध्यान उन 48 जिलों में रहेगा, जहां वैक्सीन की पहली डोज 50% से कम हुई है. केंद्र का नवंबर के आखिर तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना के टीके का पहला डोज देने का लक्ष्य है.
पहली बार हुई फिजिकल बैठक
इस बैठक में त्यौहार के सीजन में कोविड के केस ना बढ़े और उसकी तैयारी पर भी चर्चा हुई. राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में कोरोना महामारी के बाद पहली बार राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की फिजिकल बैठक हुई. इसमें 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए. इसमें उत्तराखंड ,अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और असम शामिल है. वहीं, बाकी के राज्यों ने अपने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिए भेजा.
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
INDIA
जो बाइडेन ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- भारत ने शानदार तरीके से हैंडल किया कोरोना संकट

जापान की राजधानी टोक्यो में मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मसलों पर बात की. इस दौरान बाइडेन ने कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही बाइडेन ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में असफल रहने पर चीन की आलोचना भी की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए भारत ने सराहनीय कोशिश की है. उन्होंने कहा कि अब लड़ाई लोकतंत्र बनाम निरंकुश शासन के बीच है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडेन ने रूस और चीन को निरंकुश बताते हुए भारत की तारीफ की. क्वाड की बैठक के दौरान अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, हम दोनों देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे. मैं अमेरिका-भारत की साझेदारी को धरती पर सबसे गहरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’ वहीं खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध का जिक्र नहीं किया.
Biden hails PM Modi's pandemic response, hits out at China
Read @ANI Story | https://t.co/n1xl2qjKN1#QuadSummit2022 #Biden #PMModi #PMModiInJapan #COVID19 #China pic.twitter.com/oS86iqG3PC
— ANI Digital (@ani_digital) May 24, 2022
भारत और अमेरिका के बीच है विश्वास की साझेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है. कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है. हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है. हालांकि, यह हमारी ताक़त से बहुत कम है.’ इसके अलावा मोदी ने यह भी कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हमारे बीच ‘इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट’ से निवेश की दिशा में मज़बूत प्रगति देखने को मिलेगी. हम टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं.’
इससे पहले पीएम मोदी ने क्वाड की बैठक में कहा कि कम समय में सदस्य देशों ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. उन्होंने कहा कि क्वाड देशों के बीच आपसी विश्वास और दृढ़ संकल्प न सिर्फ लोकतांत्रिक शक्तियों को एक नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है, बल्कि समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थापना को आगे भी बढ़ा रहा है.
Source : News18
INDIA
बारिश के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, सुरक्षित पड़ावों पर रोके गए 10 हजार तीर्थयात्री

केदारनाथ घाटी में लगातार बारिश होने के चलते आज मंगलवार को प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को रोका है। केदारनाथ व पड़ाव स्थलों में लगातार बारिश के चलते यात्रियों को सुरक्षित पड़ाव स्थलो में रोका गया है। मौसम ठीक होने पर इन्हें रवाना किया जाएगा। गौरीकुंड से सुबह दस बजे तक 10 हज़ार से अधिक यात्री रवाना हुए।
स्वर्ग और पृथ्वी के बीच कहीं !!!
केदारनाथ महादेव का धाम।#Mahadev #Kedarnath #badrinath #Mahakaleshwar #kasivishvnath pic.twitter.com/nOlAlOdcug— Ashish Singh / आशीष सिंह (@ashishrajpoot) May 24, 2022
#Kedarnath #Snowfall pic.twitter.com/BXf5XGwsOC
— Chottu Matabbar Journalist (@Chottu_news88) May 24, 2022
केदारनाथ धाम में भारी बारिश व बर्फबारी के कारण सभी पड़ावों पर यात्रा रोकी गई। फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद। #chardhamyatra2022 #Kedarnath pic.twitter.com/iileJV98Vr
— उत्तराखंड डायलॉग (@UK_dialogue) May 24, 2022
सोमवार को भी रोकी गई थी केदारनाथ यात्रा
केदारनाथ घाटी में लगातार बारिश होने के चलते सोमवार को प्रशासन ने यात्रा तीन घंटे रोकी थी। मौसम खुलने पर पड़ावों पर रोके गए करीब आठ हजार श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया था। करीब पांच हजार श्रद्धालुओं को गौरीकुंड व सोनप्रयाग में रोका गया है। वहीं, धुंध के कारण केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं चार घंटे बाधित रही।
बदरीनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा रही सुचारु
बदरीनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा सुचारु रही। यमुनोत्री हाईवे पांच दिन बाद बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। यहां धाम तक पहुंचने के लिए पैदल मार्ग पर कीचड़ फैलने से तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Source : Dainik Jagran
INDIA
मकान बनाना होगा सस्ता, कार की कीमतों में भी मिल सकती है राहत

स्टील, लौह अयस्क, प्लास्टिक, कोकिंग कोल समेत कई कच्चे माल पर लगने वाले आयात शुल्क में कटौती से मकान बनाने की लागत कम होने के साथ ही कार और स्कूटर की कीमतों में भी राहत मिल सकती है। गत शनिवार को सरकार विभिन्न प्रकार के कच्चे माल के आयात शुल्क के साथ पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क कम करने की घोषणा की थी। अब इसका असर दिखने लगा है। श्रीसीमेंट ने तो सोमवार को सीमेंट के दाम में कटौती का एलान कर डाला। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह कितना दाम कम करेगी।
इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट काउंसिल के अनुमान के मुताबिक सरकार के फैसले से स्टील के दाम में 15 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। लौह अयस्क भी 4000 रुपये प्रति टन तक सस्ता हो सकता है। ढुलाई लागत कम होने से अन्य जिंसों के दाम भी कम होने की संभावना है।
नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के मुताबिक लागत बढ़ने से डेवलपर्स पर दाम बढ़ाने का दबाव था, जिससे अब राहत मिलेगी। मकान बनाने में मुख्य रूप से लोहा, स्टील, सीमेंट की लागत शामिल है और ये सभी चीजें अब सस्ती होने जा रही हैं। मारुति सुजुकी जैसी बड़ी वाहन कंपनियां भी लागत कम होने की समीक्षा कर रही हैं। कंपनी सूत्रों के मुताबिक इसका लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा सकता है। स्टील के दाम के लगातार बढ़ने से अभी कई कार कंपनियां कार की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही थी, वह अब नहीं होंगी।
Source : Dainik Jagran
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL2 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR1 week ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी
-
AUTOMOBILES4 weeks ago
पहले से और भी धाकड़ हो जाएगी महिंद्रा बोलेरो कार, मिलेगी फीचर्स की भरमार