VIRAL
कोहली का हमशक्ल सड़क किनारे बेच रहा था भुट्टा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

हम सभी लोग एक-दूसरे को चेहरे के जरिए ही पहचानते हैं. लेकिन कई बार हमें जब एक ही शक्ल वाले दो इंसान दिखते हैं तो हम चौंक जाते हैं. आपने अक्सर सोशल मीडिया पर भी तमाम बड़े हस्तियों के हमशक्ल देखे होंगे. जो कि खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसकी शक्ल भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से मेल खाती है.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को ‘यो यो फनी सिंह’ नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है- विराट कॉर्नली. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर की गई वैसे ही हर जगह इसी की चर्चा होने लगी. हालांकि फिलहाल ये मालूम नहीं हो पाया कि असल में ये तस्वीर है कहां की. ऐसे में हम इस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकते. लेकिन सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
यहां देखिए फोटो-
1500 रूपिये अधिक मिलने पर छोड़ा पूमा का साथ, पहना एड़िदास का टोपा.. pic.twitter.com/i87o6QNHeM
— Arun Lol (@dhaikilokatweet) December 31, 2021
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने तस्वीर देखने के बाद लिखा कि ये तो कमाल है, मुझे तो बिल्कुल ये शख्स कोहली जैसा ही दिख रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तस्वीर को देखकर फर्क करना मुश्किल है कि ये असल कोहली नहीं है.
इस फोटो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है. बता दें, इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक ढाई हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ अब तक इस तस्वीर को एक सौ अठारह से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस तस्वीर को अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट से हैरानी भरी इमोजी के साथ जमकर शेयर भी किया है.
Source : NDTV
VIRAL
विमान की खिड़की पर शख्स ने थूका गुटखे का पीक, IAS ने शेयर की फोटो

हाल ही में फिल्म स्टार अक्षय कुमार को पान मसाला के ऐड करने के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए फिर से इस तरह के ऐड नहीं करने की बात कही थी। इस मुद्दे के बाद गुटखा, पान-मसाला जैसे टोबैको प्रोडक्ट को लेकर एक नई बहस छिड़ गई थी। वहीं अब एक गुटखा प्रेमी ने अपने निशान फ्लाइट की विंडो पर छोड़ दिए, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को लेकर एक बार फिर से फिल्मी स्टार्स को ट्रोल करने लगे।
अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने. pic.twitter.com/xsl68VfhH1
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 25, 2022
गुटखा, पान मसाला खाने वाला हर जगह को अपनी जागीर समझकर चलता है, जैसे ही उनका पीक बना बस बिना सोचे समझे जगह लाल कर दी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर गुटखाबाज थूकने से पहले कुछ नहीं सोचता। अब ऐसी की एक तस्वीर ट्विटर पर आईएएस अधिकारी ने शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुकी है। तस्वीर में किसी ने फ्लाइट की विंडो सीट पर ही पान-मसाला की पीक थूक रखी है, जिसको लेकर किसी का भी माथा ठनक सकता है।
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण ने बुधवार को ट्विटर पर इस फोटो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा ‘अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने।’ फोटो में साफ देखा जा सकता है कि किसी पान मसाला खाने वाले यात्री ने बिना कुछ सोचे समझे फ्लाइट की खिड़की के पास ही थूक दिया, जिससे फ्लाइट की पूरी दीवार लाल हो रखी है। वहीं अब यूजर भी इस फोटो पर अपने ही स्टाइल में रिएक्शन दे रहे हैं।
इस फोटो पर अब तक 14 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं, जबकि 1300 से ज्यादा इस तस्वीर को रीट्वीट की गई है। इसके अलावा 250 से ज्यादा लोगों ने इसको अपने कैप्शन के साथ फिर से पोस्ट की है। वहीं रिएक्शन में यूजर्स ने जहां एक तरफ पान मसाला का ऐड करने वाले एक्टर्स को ट्रोल करना शुरू किया तो किसी शहर का नाम लेकर वहां के लोगों पर निशाना साधा।
इस फोटो पर ट्विटर सेना ने जमकर बॉलीवुड एक्टर्स को ट्रोल करना शुरू किया। एक यूजर ने अजय, अक्षय और शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए लिखा कहीं ये लोग तो नहीं। वहीं लोगों एक से बढ़कर एक मीम इस पर पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कानपुर स्टेडियम में मैच के दौरान गुटखा खाते हुए वायरल हुए लड़के का जिक्र किया। किसी ने लिखा बोलो जुबा केसरी। यहां तक की एक यूजर ने तो अजय देवगन की फ्लाइट के अंदर की फोटो शेयर करते हुए मजे लिए।
- Source: one india
VIRAL
अपने पति को कैसे मारें किताब लिखने वाली लेखिका ने खुद पति को मार डाला

वैसे तो दुनियाभर से पति पत्नी के झगड़े के कई हैरान करने वाले मामले सामने आते हैं और कई बार इनका अंत इतना खतरनाक होता है कि इसमें मर्डर भी हो जाता है। लेकिन अमेरिका से एक लेखिका से जुड़ा ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें खुद लेखिका ने अपने पति को मार डाला और यह बात किसी को पता नहीं चल पाई। हद तब हो गई जब उस महिला ने एक किताब लिख दिया जिसका शीर्षक है कि अपने पति को कैसे मारें।
दरअसल, यह घटना अमेरिका के एक शहर की है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लेखिका का नाम नैंसी क्रैंप्टन ब्रोफी है जबकि उसके पति का नाम डैनियल ब्रोफी था। इस लेखिका ने एक उपन्यास लिखा है जिसका नाम था अपने पति की हत्या कैसे करें। चौंकाने वाली बात यह है कि इस महिला के ऊपर खुद अपने पति को जान से मारने का केस चल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक महिला को उसके पति की हत्या के मामले दोषी भी ठहराया जा चुका है। आरोप है कि नैंसी ने अपने शेफ पति की गोली मार कर हत्या कर दी थी। बताया गया कि यह सब तब हुआ था जब करीब चार साल पहले पति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जब उनके पास कुछ लोग पहुंचे तो उन्होंने डैनियल की लाश को जमीन पर पाया। पुलिस ने कहा कि हत्या से ठीक आधे घंटे पहले नैंसी वहां मौजूद थी।
इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो धीरे-धीरे मामले का खुलासा हुआ। हालांकि खुद लेखिका ने इस हत्या के लिए अपना जुर्म कबूल नहीं किया लेकिन हाल ही में कोर्ट ने नैंसी को इस मामले में सेकेंड डिग्री हत्या का दोषी पाया है। कोर्ट के जज भी इस मामले को सुनकर हैरत में हैं। फिलहाल मामले की जांच पूरी हो गई है जल्द ही लेखिका को सजा सुनाई जा सकती है।
Source: live Hindustan
VIRAL
इंडिगो के पायलट ने पत्नी को प्लेन में दिया सरप्राइज, वीडियो देख लोग बोले- पति हो तो ऐसा…

अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने प्लेन में मौजूद सभी यात्रियों के सामने बेहद ही दिल छू लेने वाला मैसेज दिया. जब सभी यात्री प्लेन में अपने सीट पर बैठ गए तो कॉकपीट में मौजूद पायलट ने अचानक एक अनाउंसमेंट की. इंडिगो पायलट ने अपनी पत्नी के लिए एक स्पेशल अनाउंसमेंट की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इन-फ्लाइट के अनाउंसमेंट में पायलट अलनीज विरानी ने अपनी पत्नी जहरा का नाम लेकर उसे आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि वह उसी प्लेन में मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी. यात्री की सीट पर बैठकर पायलट की पत्नी ने अनाउंसमेंट के वक्त रिएक्शन वीडियो रिकॉर्ड किया.
View this post on Instagram
फ्लाइट में पायलट पति ने किया सरप्राइज
अलनीज को फ्लाइट इंटरकॉम पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं एक स्पेशल अनाउंसमेंट करने के लिए इस मौके का लाभ उठा रहा हूं. आज मुझे एक स्पेशल फ्लाइट मिली. इस उड़ान में हमारे साथ एक विशेष यात्री है.’ इंडिगो पायलट ने यात्रियों से आगे कहा, ‘मुझे अपनी पत्नी को मुंबई ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह सबके लिए छोटी सी बात है लेकिन मेरे लिए बहुत मायने रखती है. बस आप सभी के साथ खुशी साझा करना चाहता था, इस वजह से मैंने यह अनाउंसमेंट की.’
पति की रोमांटिक अनाउंसमेंट ने जीता दिल
जहरा के चेहरे की मुस्कान बढ़ती ही जा रही थी क्योंकि उसने अपने पति की रोमांटिक अनाउंसमेंट सुनी, जो पूरी तरह से अप्रत्याशित थी. नेटिजन्स ने जहरा को अब तक की सबसे भाग्यशाली लड़की बताया. वायरल होने वाले इस वीडियो में नेटिजन्स ने पायलट की खूब तारीफ की. वीडियो को 7.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 703k लाइक्स मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘विरानी की अनाउंसमेंट बेहद अच्छी थी.’
पत्नी ने अपने पोस्ट में लिखी ये बात
जहरा ने पति के इस सरप्राइज के बाद पोस्ट में लिखा, ‘तुम्हारी पत्नी होना मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद है. मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं और क्या कहूं. मैं बहुत कुछ लिखना चाहती हूं लेकिन मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरा दिल इतना भरा हुआ है और मुझे नहीं पता कि मैंने इस आदमी के लायक होने के लिए अपने जीवन में क्या किया. मैं फिर से कहूंगी, आपकी पत्नी अलनीज होना मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद है.
Source : Zee News
‘
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL3 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR2 weeks ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर : तीन नई सड़कें चौड़ी होंगी, रामदयालु से मधौल तक सड़क दो लेन की बनेगी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी