BIHAR
क्या बंगाल के बाद बिहार में होगा ‘खेला’? RJD का बड़ा दावा, कहा-जल्द गिरेगी सरकार

बंगाल के बाद अब बिहार में भी खेल होने की उम्मीद जताई जा रही है. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की ओर से भले ही एनडीए (NDA) का साथ नहीं छोड़ने का बयान दिया गया हो. लेकिन इसके बावजूद आरजेडी ने अपनी बिसात हटाई नहीं है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने दावा किया है कि ‘जल्द ही बिहार में खेल होगा और सरकार जाएगी.’ इधर, आरजेडी (RJD) के दावे पर बीजेपी (BJP) भी चुप नहीं है. बिहार सरकार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी कह दिया है कि ‘राजनीति में खेल कब, किसके साथ हो जाए कोई नहीं जानता.’
वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी (PM Modi) की तस्वीर को लेकर जीतन राम मांझी के बयान के बाद उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हलांकि मांझी ने साफ कह दिया है कि वो एनडीए के साथ रहेंगे. लेकिन इसके बाद भी कयाशों का बाजार गर्म है.
वहीं, इन कयाशों के बाजार को आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने हवा दे दी है. भाई वीरेन्द्र ने दावा किया है कि ‘बिहार में जल्द खेल होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद कोरोना काल खत्म होने के बाद बिहार वापस लौटेंगे और सरकार हिलने डुलने लगेगी.’ भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि ‘बीजेपी के एमएलसी (MLC) ने जो आरोप लगाए हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उसका जवाब पब्लिक डोमेन में जाकर देना चाहिए क्योंकि हमारे नेता पर लगे आरोपों पर भी नीतीश कुमार ने उन्हें पब्लिक डोमेन में जाकर जवाब देने की सलाह दी थी.’
आरजेडी के प्लान मिशन सरकार गिराओ की भनक बीजेपी को भी है. शायद यही वजह है कि पार्टी ने भी अंदर ही अंदर अपनी फिल्डिंग टाईट कर दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार सरकार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि ‘आरजेडी के बयान पर वो ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे।.लेकिन इतना जरूर है कि यह राजनीति है खेल कब किसके साथ हो जाए यह कहा नहीं जा सकता.’
इधर, आरजेडी के दावे के साथ कांग्रेस भी खड़ी नजर आ रही है. पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड भी कहते हैं कि बिहार में खेल तो होगा. एनडीए (NDA) सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.’ राजेश राठौड ने कहा है कि ‘नीतीश कुमार कितनी जिल्लत झेल कर बीजेपी के साथ बने रहते हैं. यह देखना होगा. यहां पार्टी के नेता से लेकर अध्यक्ष तक उनपर हमला बोल रहे हैं. इससे ज्यादा सहज तो नीतीश महागठबंधन के साथ थे और फैसला नीतीश कुमार को लेना है.’
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब आरजेडी की ओर से बिहार में सरकार गिराने का दावा किया जा रहा है. इससे पहले मकर संक्रांति के वक्त खरमास खत्म होने के बाद सरकार गिरने का दावा किया जा रहा था. साथ ही विधानसभा में विधेयक को लेकर बहुमत के मसले पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का एक कथित आडियो भी सांसद सुशील मोदी ने जारी किया था. इसमें लालू प्रसाद बीजेपी के एक विधायक को मैनेज करते नजर आ रहे थे.
हालांकि, जेडीयू (JDU) को महागठबंधन के दावे में दम नजर नहीं आ रहा है. पार्टी के नेता पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ‘अपने कारित मुजरिम नेता को खुश करने के लिए RJD वाले इस तरह का बयान दे रहे हैं कि हम कोविड से जंग लड़ रहे हैं और आरजेडी के लोग सत्ता के लिए जंग लड़ रहे हैं.’
Source : News18
BIHAR
बेहतरीन इंवेस्टिगेशन के लिए बिहार के दो आईपीएस सहित 7 अफसरों को गृहमंत्री मेडल

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के द्वारा अपराधिक अनुसंधान में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों समेत सात पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. वर्ष 2022 के केंद्रीय गृह मंत्री जांच उत्कृष्टता पदक के लिए चयनित पुलिस कर्मियों की सूची में आईपीएस सायली धूरत सावलाराम और आईपीएस विनय तिवारी के नाम शामिल हैं. इसके अलावा इंस्पेक्टर राम शंकर सिंह, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, सब-इंस्पेक्टर मो. चांद परवीन और सब-इंस्पेक्टर मो. गुलाम मुस्तफा के नाम भी शामिल हैं.
पटना में जनवरी 2021 में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इसकी जांच पटना के तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) विनय तिवारी के नेतृत्व में हुई थी. विनय तिवारी ने पूरे मामले का उद्भेदन (खुलासा) करते हुए रुपेश की हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था. बताया जा रहा है कि इसी मामले में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए विनय तिवारी को पुरस्कृत किया गया है.
तफ्तीश में पता चला था कि दिसंबर 2020 में रोडरेज के मामले में रुपेश सिंह का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. इसमें उनकी हाथापाई भी हुई थी. इसको लेकर ही उनकी हत्या कर दी गई थी. इस हाई प्रोफाइल मर्डर के बाद पटना पुलिस के लिए यह गुत्थी सुलझाना बेहद पेचीदा हो गया था. हालांकि विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की और हत्या के कारणों का खुलासा किया. पुलिस ने ऋतुराज नामक युवक को गिरफ्तार किया था जिससे रुपेश का रोडरेज हुआ था. बाद में इसी मामले में सौरभ नाम के शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि हर वर्ष भारत सरकार की ओर से आपराधिक मामलों के बेहतर अनुसंधान करने वाले देश के सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाता है. इसको केंद्रीय गृह मंत्री जांच उत्कृष्टता पुरस्कार कहा जाता है. इस वर्ष बिहार पुलिस के सात कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए चयन किया गया है, वहींं इस पुरस्कार के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़े कुल 151 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है.
Source : News18
BIHAR
राजीवनगर के भूमाफियाओं पर ईडी करेगी मनी लॉड्रिंग का केस

राजीव नगर और दीघा में आवास बोर्ड की जमीन को अवैध तरीके से बेच अकूत संपत्ति बनाने वाले भूमि माफियाओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरू कर दी है। रडार पर एक दर्जन से अधिक भूमि माफिया हैं जिनमें से फिलवक्त आधा दर्जन की कुंडली तैयार हो रही है। इनमें ज्यादातर गृह निर्माण समितियां और उनसे जुड़े लोग हैं। ईडी जल्द ही इनके खिलाफ इंफोर्समेंट केस इन्फार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कर अपनी कार्रवाई तेज करेगी। इनके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लौंड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज होगा। राजीव नगर और दीघा में भूमि माफियाओं के खिलाफ ईडी की यह पहली कार्रवाई होगी। जिन भूमि माफियाओं के नाम सामने आ रहे हैं उनपर पर आवास बोर्ड की काफी जमीन बेचने का आरोप है। इनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास कभी साइकिल तक नहीं थी और अब वे महंगी गाड़ियों की सवारी करते हैं। फर्जीवाड़ा कर दीघा की जमीन बेचकर रिसॉर्ट और होटल तक बना रखा है। पटना से लेकर झारखंड तक कई मकान और फ्लैट खरीदे हैं। इन माफियाओं के खिलाफ जमीन हथियाने-बेचने से लेकर इलाके में गोलीबारी तक करने के आरोप हैं।
ईओयू भी कर रही है जांच
आवास बोर्ड की जमीन बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने भी जांच शुरू कर दी है। आवास बोर्ड द्वारा दर्ज कराई गई अब तक करीब 400 एफआईआर की स्क्रूटनी कर माफियाओं की कुंडली खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि राजीव नगर मामले की सुनवाई के क्रम में हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी… जिन्होंने 400 करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली है, उनके खिलाफ तो ईडी का केस बनता है।
इनपर हाल में केस दर्ज हुआ
दीपक दुबे, सत्यनारायण, शैलेश सिंह, सुनील सिंह, कौशलेंद्र सिन्हा, विमल कुमार,राजेश झा, अश्विनी सिंह, सर्वेश सिंह, रामदयाल सिंह,राजा सिंह, विकास, मनोज राय, मनीष।
इनपर दर्ज है केस नीरज सिंह, नाकट गोप, प्रमोद, अखिलेश, श्रीनाथ सिंह, शिवजी सिंह
इन समितियों केस दर्ज निराला सहकारी गृह निर्माण समिति, कपूरचंद सहकारी गृह निर्माण समिति, जयप्रकाश गृह निर्माण समिति, बजरंग समिति, ललित फेडरेशन और त्रिमूर्ति समिति
Source : Dainik Bhaskar
BIHAR
‘जंगलराज-2’ लाने जा रहे हैं नीतीश कुमार, बिहार सीएम पर BJP के आरोपों की बौछार

बिहार में नीतीश कुमार और महागठबंधन के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बेगूसराय में सांसद गिरिराज सिंह ने तेजस्वी और नीतीश कुमार पर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि अति महत्वाकांक्षा की वजह से कुछ लोगों के कहने पर नीतीश कुमार को लगा कि वह आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री बन सकते हैं. इतिहास गवाह है कि भाजपा की बदौलत ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ताजा सर्वेक्षण में नरेंद्र मोदी के पक्ष में 56% लोगों ने सहमति जताई है. वहीं नीतीश का नाम भी नहीं है. वहीं छपरा में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने नीतीश कुमार से कई सवाल पूछते हुए कहा कि उन्होंने पूरे बिहार के साथ विश्वासघात किया है. रूडी ने नीतीश से पूछा कि ऐसी क्या महत्वाकांक्षा थी जिसने उन्हें जनादेश का अपमान करने पर मजबूर किया.
वहीं औरंगाबाद में नीतीश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सांसद सुशील कुमार सिंह ने नीतीश कुमार को पलटीमार चरित्र बताया और कहा कि सत्ता के लिये ‘पलटूराम’ नीतीश कुमार कुछ भी कर सकते हैं. वहीं शेखपुरा में राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार महत्वाकांक्षी हो गए और ‘जंगलराज-2’ लाने जा रहे हैं.
बीजेपी उनके नाम पर धोखेबाज दिवस मना रही है. उधर, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि शराबबंदी एक सामाजिक अभियान है. छपरा में जहरीली शराब से मौत हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री संवेदनहीन हैं. वहीं मुंगेर में पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं, जो शराब पीएगा वो मरेगा. लेकिन नीतीश को लोगों की मौत से कुछ लेना देना नहीं है.
उधर, नीतीश कुमार के केंद्र सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई के गलत उपयोग पर दिए बयान का जवाब देते हुए कहा कि जब तक साथ थे तब तक इस बात की जानकारी नहीं हुई, आज हटते ही सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग याद आने लगा है. आज सीबीआई ओर ईडी सही तरीके से निष्पक्ष होकर अपना काम कर रही है.
वहीं सासाराम में सांसद छेदी पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनमत के साथ खिलवाड़ किया है. लोकतंत्र में यह विश्वासघात है. एक साथ चुनाव लड़ने के बावजूद जिस तरह से नीतीश कुमार ने जनता दल का दामन थाम लिया. जो दर्शाता है कि नीतीश कुमार कितने विश्वासघाती हैं. ज्यादा दिन नहीं चलेगी. उधर, आरा में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार ने साल 2020 में मिले मैंडेट के खिलाफ जाकर महागठबंधन के साथ मिलकर जनता के साथ धोखेबाजी की है. उन्होने कहा की इस नए गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है.
Source : Aaj Tak
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
INDIA4 weeks ago
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी, हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने मंदिर में की शादी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR1 week ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR7 days ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS1 week ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR7 days ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया