OMG
गाय से शादी करके बोली महिला- ये मेरे पति हैं, मुझसे प्यार भी करते हैं

भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में लोग पुनर्जन्म को मानते हैं. लेकिन वैज्ञानिकों ने अब तक इस पर अपनी मुहर नहीं लगाई है. खैर, ये एक अलग विषय है. लेकिन कुछ लोगों ने पुनर्जन्म को लेकर ऐसे-ऐसे दावे किए हैं, जिसके बारे में जानने के बाद शायद आपको सदमा ही लग जाए. इन दिनों कंबोडिया में कुछ ऐसे ही मामले को लेकर एक महिला चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, इस महिला का मानना है कि उसके स्वर्गवासी पति ने गाय के रूप में जन्म लिया है. अब इस महिला ने उसे ही अपना पति मानते हुए उससे शादी भी कर ली है.
ये अजीबोगरीब मामला कंडोबिया के क्रेटी प्रांत का है. जहां 74 साल की खिम हैंग नाम की एक महिला ने एक गाय से शादी रचा ली है. इस बुजुर्ग महिला का कहना है कि इस गाय की सारी विशेषताएं उसके मरे हुए पति जैसी ही हैं. हालांकि, इस बात को साबित करने के लिए किसी तरह का कोई वीडियो सामने नहीं आया है. लेकिन स्थानीयों का दावा है कि उन्होंने इस अजीबोगरीब शादी के बारे न केवल सुना है, बल्कि उसमें शामिल भी हुए हैं.
ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसी क्या समानताएं थीं, जो महिला को गाय में उसका पति नजर आया. महिला का कहना है कि गाय के जन्म के बाद से वह उसके साथ सबसे ज्यादा समय बिताती थी. महिला की मानें, तो यह गाय न केवल उसके हाथ और चेहरे को चाटती थी, बल्कि कई बार उसके मुंह पर किस भी कर लेती थी. खिम हैंग का कहना है कि गाय उसे वैसे ही दुलार करती थी, जैसे उनके पति उन्हें किया करते थे. इसलिए उन्हें लगा कि उनके पति पुनर्जन्म लेकर गाय के रूप में लौट आए हैं.
सुनने में अजीब लगे, लेकिन अब खिम हैंग इस गाय को ही अपना पति मान बैठी हैं. महिला ने अब इस गाय को सोने के लिए कमरा और अपने पति की तकिया दे दी है. दोनों अब कमरे में ही साथ-साथ रहते हैं. यही नहीं, इस महिला ने अपने बच्चों को भी भरोसे में ले लिया है. उनके बेटे भी अब यही मानने लगे हैं कि यह गाय उनके पति हैं और उनकी वे सेवा भी करते हैं. खिम ने अपने बेटों से यह भी कहा है कि उनके मरने के बाद भी वे इस गाय को अपने पिता की तरह ही प्यार करें. उसे कभी किसी को न बेचें. इसके अलावा गाय की अंत्येष्ठि भी इंसानों की ही तरह करें.
Source: Live Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
OMG
8 पत्नियों के साथ एक घर में रहता है युवक, हर बार पहली नजर में हुआ प्यार

आपने अभी तक कई अजब-गजब मामले पढ़े और सुने होंगे. लेकिन आज का मामला बेहद ही अलग और अनोखा है. वैसे तो हम अक्सर ही इस तरह की खबरें सुनते रहते हैं कि किसी लड़ने ने दो लड़कियां से शादी रचा ली है और दोनों के साथ रहने लगा है. लेकिन अगर हम आपको यह कहे कि एक शख्स ने एक-दो-तीन नहीं बल्कि आठ शादियां की है और वो अपनी आठों पत्नियों के साथ रहता हैं? सुनने में यह भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है यह अजीबोगरीब मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. एक ही घर में 8 पत्नियों के साथ रहने वाला यह शख्स हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.
एक छत के नीचे रहती है आठ पत्नियां
इस शख्स की 8 पत्नियां है और वो इन सभी के साथ एक ही घर में रहता हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शख्स ने बताया कि उसकी पत्नियां चार अलग-अलग बेडरूम में सोती हैं और अपने पति के साथ सोने के लिए अपना नंबर आने का इंतजार करती है.यह शख्स थाइलैंड का रहने वाला है और इसका नाम ऑन्ग डैम सोरोट (Ong Dam Sorot) है. सोरोट को अपनी हर एक पत्नी से पहली नजर वाला प्यार हुआ है.
Oddity Central के अनुसार टैटू आर्टिस्ट ने बताया कि उनकी सभी 8 पत्नियां एक-दूसरे के साथ अच्छे से रहती है और वो सामंजस्यपूर्ण पारिवारिक संबंध शेयर करती है.इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वो अपनी पत्नियों से पहली बार किस तरह मिले थे. सोरोट ने कहा कि वो एक दोस्त की शादी के दौरान पहली पत्नी नोंग स्प्राइट से मिले थे. वहीं दूसरी पत्नी नोंग एल से बाजार में उनकी मुलाकात हुई. नोंग एल ने सोरोट की पहली पत्नी के बारे में जानने के बाद भी उनके साथ शादी रचाई.
सोरोट अपनी तीसरी पत्नी से हॉस्पिटल में मिले थे. जबकि चौथी, पांचवीं और छठी पत्नियों से उनकी मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्रमशः इंस्टाग्राम, फेसबुक और टिकटॉक पर हुई.वहीं वो जब अपनी मां के साथ धार्मिक स्थल गए थे, उसी दौरान उनकी मुलाकात अपनी सातवीं पत्नी नॉन्ग से हुई और फिर आठवीं पत्नी नॉन्ग माई से सोरोट छुट्टियों के दौरान मिले थे, इस दौरान उनके साथ उनकी अन्य पत्नियां भी मौजूद थीं.
वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने एक शादीशुदा पुरुष से शादी करने का फैसला क्यों लिया तो सभी महिलाओं ने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि वो उसके प्यार में पागल थी. महिलाओं ने उन अफवाहों को भी ख़ारिज किया जिनमें कहा जा रहा है उन्होंने पैसों के चक्कर में शादी की हैं.
Source: Aaj Tak
OMG
12 टन गांजा जलाकर पैदा की गई बिजली, ‘नशा विरोधी अभियान’ के तहत दिखा अनोखा

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पावर प्लांट में गांजे को जलाकर बिजली बनाई गई है. इस पावर प्लांट में करीब 12 टन गांजा डाला गया. जब यह गांजा जलाया तो करीब 5 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हुआ. खास बात यह है कि इस गांजे को बिलासपुर रेंज से जब्त किया गया था. छत्तीसगढ़ में पहली बार इस विधि ने बिजली का उत्पादन किया गया है. अब इस तरीके की चारों तरफ चर्चा की जा रही है. मौके पर मौजूद प्लांट के कर्मचारियों ने बताया कि करीब 1 घंटे तक 12 टन गांजा जलता रहा.
साथ ही जब्त किया गया गांजा भी नष्ट हो गया. दरअसल, पूरे देश में 12 से 26 जून तक नशे से आजादी का पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव, जागरुकता के साथ इसके धरपकड़ और जब्त नशीले पदार्थों के नष्टीकरण का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस हेडक्वार्टर से मिले निर्देश के तहत बिलासपुर रेंज के 6 जिलों में दर्ज़ 553 प्रकरणों में करीब 12 टन गांजा जब्त किया गया था. इस गांजे को पॉवर जनरेट करने में उपयोग कर नष्ट किया गया. जब्त गांजे को रतनपुर क्षेत्र के बायो पावर प्लांट में जलाया गया. जिससे करीब 5 मेगावाट बिजली जनरेट हुई.
पहली बार किया गया प्रयोग
पहली बार नया प्रयोग करते हुए हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी ने गांजा नष्ट करने के साथ इसका उपयोग बिजली उत्पादन में किया है. इसके साथ ही संभाग के सभी जिलों में की गई नशे के खिलाफ कार्यवाई में जप्त मादक पदार्थो का किया गया. यह प्रयोग सुधा बायो पॉवर प्राइवेट लिमिटेड मोहतराई के बॉयलर में किया गया.
यह पकड़ाई नशे की सामग्री
नशे से आजादी का पखवाड़े में कार्रवाई के दौरान 553 प्रकरणों में 12.767 टन गांजा, 13 नग पौधा, 8380 नग टेबलेट, 11220 नग कफ सिरप, 879 नग कैप्सूल और 222 नग इंजेक्शन पकड़े गए थे. जिन्हें नष्ट किया गया है. नशे की इस सामग्री के नष्टीकरण के दौरान रेंज आई जी रतनलाल डांगी, एसएसपी पारुल माथुर, एएसपी उमेश कश्यप, एएसपी दीप माला कश्यप सहित संभाग के सभी थानों के अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद. नशीला पदार्थ सिरप, टेबलेट और इंजेक्शन पर भी रोलर चला उसे नष्ट किया गया. आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि, पहली बार जब्त गांजा का उपयोग बायोमास प्लांट में किया गया. जिसमें गांजा नष्ट करने के साथ इसका यूज पॉवर जनरेट करने में किया गया.
Source : News18
OMG
11 साल और 6 फीट लंबी मूछ, जानें नवनीत को कैसे हो गया अपनी मूछों से इतना प्यार….

मेरठ. एक फिल्म का डॉयलॉग है कि ‘मूछें हों तो नत्थू लाल जैसी हों, नहीं तो न हों.’ कुछ इसी तरह बड़ी मूछों वाले वाले एक शख्स को देखकर फिल्म का यहीं डायलॉग स्थानीय लोग भी कहने लगे हैं कि ‘मूछें हों तो नवनीत शर्मा जैसी हों’ मेरठ के छोटा मवाना के रहने वाले नवनीत शर्मा को मूछों को लेकर दीवानगी है. इस शख्स ने ग्यारह साल से अपनी मूछों को इस तरह सहेज कर रखा है कि अब वो छह फीट लंबी हो गई हैं. नवनीत शर्मा मूछों को अपनी आन बान शान समझते हैं.
नवनीत का कहना है कि सन् दो हजार में उसकी शादी हुई थी. दो हजार पांच में पत्नी का देहांत हो गया. पत्नी के देहांत के बाद उन्हें अपनी बेटी के अलावा मूछों का ही सहारा रहा. नवनीत का कहना है कि दो हजार ग्यारह से मूछों का शौक शुरु हुआ और अब मूछों को अच्छे से रखना उनकी ज़िन्दगी का मकसद है. मेरठ के मवाना निवासी नवनीत शर्मा ने छह फीट लंबी मूछों को मेनटेन करने में कड़ी मेहनत की है. मूछों की देखभाल के लिए उन्हें रोजाना घंटों लग जाते हैं.
मूछों की करते हैं खास देखभाल
नवनीत अपनी मूंछो पर देशी सरसों का तेल लगाते हैं. उनका कहना है कि सरसों के तेल से उनकी मूछें तरो ताजा रहती हैं. मूंछ की देखभाल के साथ प्रतिदिन धोने के लिए रीठे का प्रयोग करते हैं. नवनीत शर्मा प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में अपनी मूंछो का प्रदर्शन कर कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं. ख़ास बात ये भी है कि नवनीत मूछें तो रखते हैं, लेकिन सिर पर एक भी बाल नहीं रहता. नवनीत सिर मुंडवाकर रखते हैं. उनका कहना है कि अगर सिर पर बाल होंगे तो वो मूछों की इतनी केयर नहीं कर पाएंगे.
मूंछ किंग के नाम से मशहूर हैं नवनीत
नवनीत बताते हैं कि उनकी पत्नी मंजू शर्मा की 17 साल पहले बीमारी से मृत्यु हो गयी थी. पत्नी का साथ छूटने पर उन्होंने अपनी मूछों से प्यार करना शुरु कर दिया और ये प्यार अब दीवानगी में बदल गया है. वो कहते हैं कि वो अपनी मूछें की केयर वो हमेशा करते रहेंगे. इलाके के लोग नवनीत को अब मूंछ किंग कहने लगे हैं.
Source : News18
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
INDIA4 weeks ago
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी, हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने मंदिर में की शादी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR1 week ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR7 days ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS1 week ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR7 days ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया