यह तस्वीर भागलपुर के खरीक प्रखंड की लाेकमानपुर पंचायत जानेवाले रास्ते में काेसी नदी पर बने चचरी पुल की है। लाेकमानपुर मिडिल स्कूल में पांच दिन पहले सूबे के डिप्टी सीएम सुशील माेदी की सभा थी। इस दाैरान एनडीए से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल सभा खत्म हाेने के बाद इसी चचरी पुल से वापस हुए। क्षतिग्रस्त चचरी पुल से लाैटते वक्त वह वहां गिरने-फिसलने लगे। इस पर उनके साथ चल रहे कार्यकर्ता ने उन्हें गाेद में उठाकर पार किया। उस पंचायत की 12 हजार की आबादी ताे राेज इसी पुल से गिरते-संभलते गुजरने काे विवश है। पहली बार, एनडीए से जदयू प्रत्याशी व नाथनगर के विधायक अजय मंडल काे इसका सामना करना पड़ा। ग्रामीण पुल की मांग वर्षाें से कर रहे हैं। करीब तीन साल पहले वहां पुल बनाने की याेजना भी सरकार ने बनाई। पुल निर्माण निगम के इंजीनियर स्थल निरीक्षण और जमीन मापी करने भी पहुंचे थे। लेकिन पुल निर्माण की याेजना स्थानीय राजनीति की भेंट चढ़ गई। जबकि इस गांव में बिहपुर की विधायक वर्षा रानी का ननिहाल और वर्तमान सांसद बुलाे मंडल की ममिया ससुराल है। वहां पुल बन जाने से यह पंचायत सीधा विजय घाट पुल से भी जुड़ जाएगी। इससे यहां के लाेगाें काे प्रखंड मुख्यालय से लेकर अन्य जगहाें पर अाने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Input : Dainik Bhaskar