BIHAR
जमुई में पीएम नरेंद्र मोदी बोले – विपक्ष के नेता झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं
आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के जमुई पहुंचे हैं. पीएम ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. जमुई में लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान के लिए वोट मांगेंगे. करीब 30 साल बाद भारत के कोई प्रधानमंत्री बिहार के जमुई पहुंचे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता के लिए जीने वाले राष्ट्रहित में काम नहीं कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में अलग पीएम कैसे हो सकता है? कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया है. विपक्ष के नेता झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं.
पीएम मोदी की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, चिराग पासवान, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, रामचंद्र पासवान आदि मौजूद हैं.
BIHAR
बिहार : मां ने दी बेटी को मुखाग्नि, ससुराल में संदिग्ध मौत के बाद खुद ही किया अंतिम संस्कार

गया में पहली बार एक मां ने अपनी शादीशुदा बेटी को मुखाग्नि दी। मोक्ष नगरी गयाजी के विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर दिल्ली में रहने वाली सावित्री देवी ने शुक्रवार की देर शाम अपनी बेटी सपना को मुखाग्नि दी। बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी। उसकी 3 साल की बेटी रस्म पूरा नहीं कर सकती थी तो मां ने जिम्मेदारी ली।
सपना के पिता की मृत्यु 8 साल पहले हो चुकी है। उसकी मां ने उसकी शादी करवाई थी।
6 साल पहले की थी बेटी की शादी
विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांदचौरा मोहल्ले के रहने वाले हेमंत चौधरी उर्फ डब्बू चौधरी की शादी 6 साल पहले सपना चौधरी से हुई थी। सपना की मौत गुरुवार को हो गई थी। पुलिस ने उसके शव को हेमंत के घर से बरामद किया था।
सपना के गले में गहरे नीले निशान थे और बदन पर भी कई जगह चोट के निशान भी थे। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच एक-दूसरे की केयर ना करने और मायके वालों के हस्ताक्षेप को लेकर बीते दो वर्ष से अनबन चल रही थी। सपना की मौत के समय उसकी 3 साल की बच्ची दूसरे कमरे में सो रही थी। सपना के मारे जाने की भनक उसकी मां जो दिल्ली में रहते ही उसे लग गई।
मां के बयान पर पति हुआ गिरफ्तार
सावित्री देवी ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है। जिस पर कार्रवाई करते पुलिस ने दामाद हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस बीच दिल्ली से मृतका की मां सावित्री देवी भी गया पहुंच गईं। शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शव परिजनों को सौंपना चाहा तो मायके और ससुराल पक्ष के बीच शव को लेने और दाह संस्कार के लिए बहस शुरू हो गई।
बिना सिले हुए कपड़ों में बेटी को दी मुखाग्नि
अंत में मोहल्ले वालों के हस्तक्षेप के बाद शव, मृतका की मां को सौंप दिया गया। विधिवत तरीके से शव को श्मशान घाट लाया गया। जब मुखाग्नि देने की बात आई तो सावित्री ने आगे बढ़ कर कहा कि मुखाग्नि तो मैं ही दूंगी। यह सुनते ही वहां मौजूद ब्राह्मण व अन्य लोग एक क्षण के लिए चुप्पी साध गए, लेकिन दूसरे पल ही सावित्री को कहा गया कि आपके और भी बच्चे हैं।
उनसे मुखाग्नि दिलवा दीजिए, लेकिन सावित्री देवी नहीं मानीं। इसके बाद उन्हें बिना सिले हुए वस्त्र पहनाए गए और फिर विधिवत तरीके से अपनी बेटी को सावित्री देवी ने मुखाग्नि दी।
Source : Dainik Bhaskar
BIHAR
बिहार : मंदिर से लौट रहे व्यापारी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, पत्नी जख्मी

कटिहार. बिहार के कटिहार में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शनिवार की सुबह अपराधियों ने व्यवसायी दंपती को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं. इस घटना में जहां व्यवसायी की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी जख्मी हो गई. गोलीबारी की इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दंपती मंदिर से पूजा करके लौट रहे था. जानकारी के मुताबिक गिट्टी-बालू के व्यवसायी मेघनाद यादव और उनकी पत्नी मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई.
इलाज के दौरान जहां मेघनाद यादव की मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी घायल हो गईं. घटना आजमनगर थाना क्षेत्र के पल्सा मोड़ के पास की है. प्रारंभिक जांच में आपसी दुश्मनी के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है गिट्टी-बालू के व्यापारी मेघनाद यादव अपनी पत्नी स्वीटी देवी के साथ घर के ही बगल में केलाबाड़ी पंचायत के गोसाई पारा शिव मंदिर में सुबह-सुबह पूजा करके लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने व्यापारी दंपती पर गोलियां चला दीं, जिसमें गोली लगने के बाद मेघनाद यादव घायल होकर गिर गया. अपराधियों ने उन पर दूसरी गोली दाग दी. अपराधियों ने तीसरी गोली पत्नी स्वीटी पर भी चलाई जो उनके हाथ को छूती हुई निकल गयी.
आजमनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाने से पहले ही व्यापारी मेघनाद यादव की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. मृतक व्यापारी की घायल पत्नी ने घटना के बारे में विस्तृत रूप से बताया. आजमनगर थाना प्रभारी राजीव झा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए जल्द अपराधियों को पकड़ लेने का दावा किया है. घटना के बारे में अपडेट जानकारी देते हुए कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेघनाद यादव के बहनोई के द्वारा ही गोली चलवाने की बात सामने आयी है. फिलहाल इस केस की जांच जारी है. मृतक की पत्नी बिल्कुल खतरे से बाहर है. उन्हें गोली नहीं लगी है.
Source : News18
BIHAR
बिहार से महिला को नौकरी के लिए दिल्ली बुलाया, ओमान ले जाकर ‘बंधक’ बनाया, पति हाईकोर्ट की शरण में

बिहार से 30 साल की एक महिला को नौकरी देने के नाम पर दिल्ली बुलाया गया और यहां पहुंचने पर उसे फ्लाइट में बिठाकर ओमान पहुंचा दिया गया. उसके पति को शक है कि शायद उसे वेश्यावृत्ति की दलदल में धकेल दिया गया है. बिहार पुलिस से कोई मदद न मिलने पर उसने दिल्ली आकर पुलिस में शिकायत दी. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब पति ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पति ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है. उसके तीन बच्चे पहले से हैं. उसने पूरी कहानी बताते हुए कहा कि इसी साल 10 अप्रैल को उनकी पत्नी के फोन पर एक कॉल आई थी और दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में नौकरी का ऑफर दिया. 29 मई को महिला ने ट्रेन से दिल्ली पहुंचकर पति को फोन करके बताया कि वह दिल्ली पहुंच गई है और सुरक्षित है. उसके बाद उसका फोन संपर्क के बाहर हो गया.
पति ने TOI को बताया कि 8 जून को उनके फोन पर पत्नी का ऑडियो मैसेज आया, जिसमें उसने बताया कि वह ओमान में है और उसे करीब 10 अन्य लड़कियों के साथ बंधक बनाकर रखा हुआ है. खाना भी दिन में एक ही बार दिया जाता है. जानवरों की तरह बर्ताव किया जाता है. इसके बाद घबराया हुआ पति थाने पहुंचा. वहां से कथित तौर पर कहा गया कि ये दिल्ली का मामला है, वहीं जाओ. महिला के पति ने बताया कि इसके बाद उन्होंने दिल्ली में पहाड़गंज पुलिस में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
थक हारकर उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली. उन्हें शक है कि उनकी पत्नी का अपहरण करके ओमान ले जाकर बंधक बना लिया गया है. ये भी आशंका जताई कि कहीं उसे देह व्यापार में तो नहीं धकेल दिया गया. हाईकोर्ट में उनके वकील लोकेश अहलावत ने TOI को बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की है. हाईकोर्ट में 27 जून को सुनवाई के दौरान उन्होंने ये बात कोर्ट को बताई थी.
अहलावत के मुताबिक, पुलिस की तरफ से कोर्ट को बताया गया था कि शुरुआती छानबीन से पता चला है कि महिला ओमान में है. इसके बाद हाईकोर्ट ने मौखिक तौर पर सरकार और पुलिस को निर्देश दिया कि वह महिला से संपर्क स्थापित करने की कोशिश करें और पता लगाएं कि क्या वह सुरक्षित है. कोर्ट ने इस मामले में ओमान में भारतीय दूतावास से सहयोग के लिए संपर्क करने को भी कहा है. अब कोर्ट 7 जुलाई को मामले पर आगे सुनवाई करेगा.
Source : News18
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR3 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR6 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू