MUZAFFARPUR
जाने मुजफ्फरपुर संसद अजय निषाद की जीवनी, आयु, शिक्षा, संपत्ति, पार्टी
अजय निषाद मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र से संसद के सदस्य हैं। उन्होंने भारतीय जनता आम चुनाव 2014 जीता, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होने के नाते।
निजी जीवन
पूरा नाम
अजय निषाद
जन्म तिथि
02 Oct 1966
जन्म स्थान
हाजीपुर, वैशाली , बिहार
पार्टी का नाम
Bharatiya Janta Party
शिक्षा
स्नातक
व्यवसाय
व्यवसायी
पिता का नाम
कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद
माता का नाम
स्वर्गीय श्रीमती प्रेम प्रसाद
जीवनसाथी का नाम
श्रीमती रामा निषाद
बेटा
1
बेटी
2
सम्पर्क (स्थाई पता)
N/A
वर्तमान पता
197, उत्तरी एवेन्यू, नई दिल्ली-110 001 टेल: (011) 23094115, 09013869973 (एम) फ़ैक्स: (011) 23094125
रोचक तथ्य
वह युवाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट आयोजित करना पसंद करते हैं।
राजनीतिक घटनाक्रम
सितंबर. 2014
वह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत परामर्श समिति के सदस्य थे।
28 जुलाई 2016 : उन्हें सार्वजनिक उपक्रमों पर समिति के सदस्य नियुक्त किया गया था।
2014: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2014 के आम चुनावों में अजय निषाद 16 वीं लोक सभा के लिए चुने गए थे।
1 सितंबर 2016: वह कोयला और स्टील पर स्थायी समिति के सदस्य बने।
1 सितंबर. 2014 – 31 अगस्त. 2016 : वह कृषि पर स्थायी समिति के सदस्य थे।
शुद्ध संपत्ति
₹14.47 CRORE
सम्पत्ति
₹14.57 CRORE
उत्तरदायित्व
₹9.9 LAKHS
Disclaimer: The information relating to the candidate is an archive based on the self-declared affidavit filed at the time of elections. The current status may be different. For the latest on the candidate kindly refer to the affidavit filed by the candidate with the Election Commission of India in the recent election.
MUZAFFARPUR
लंगट सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय आजादी का महोत्सव का कल होगा शुभारंभ

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सीतामढ़ी द्वारा मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में 21 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी ने कहा कि एल एस कॉलेज में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन तिरहुत प्रमंडल आयुक्त गोपाल मीणा करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनसीसी, मुजफ्फरपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय पिल्लई, एल एस कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) ओम प्रकाश राय, सैनिक भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के निदेशक कर्नल बॉबी जसरूतिया तथा आरबीबीएम, कॉलेज की प्राचार्या ममता रानी शामिल होंगे। साथ ही सीबीसी, सीतामढ़ी के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर, सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नवल किशोर झा, गुरजीत सिन्हा और ज्ञान प्रकाश भी मौजूद रहेंगे।
श्री जावेद ने कहा कि 21 मार्च को एल एस कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स और आरबीबीएम की छात्रों के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व प्री-पब्लिसिटी के तौर पर आज मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय के छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को 21 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रर्दशनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही इसमें केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़ी हुई जानकारी भी होगी।
MUZAFFARPUR
ट्रेन से शराब बेचने वाले माफिया हो जाए सावधान, रेल पुलिस रख रही है पैनी नजर

मुजफ्फरपुर : बिहार में भले ही पूर्ण शराब बंदी है लेकिन अवैध शराब कारोबारी शराब बेचने के लिए नया-नया तरीका ढूंढ लेती है। हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशन से शराब की खेप बरामद हो रही हैं। अवैध शराब कारोबारी ने ट्रेन से शराब का व्यापार करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में मुजफ्फरपुर रेल एसपी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच-पड़ताल का निर्देश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर शामत आ गई है।
रेल पुलिस सभी जगह सघन जांच अभियान चला रही है। आने–जाने वाली ट्रेनों और रेलवे स्टेशन जांच की जा रही हैं। इस क्रम में रेलवे पुलिस करीब 60 लीटर विदेशी शराब और 40 लीटर देसी शराब के साथ-साथ कई शराब कारोबारियों को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है।
मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अपने क्षेत्राधिकार में अपराध को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही हैं। किसी भी संदिग्ध चीज और व्यक्ति को देखने के बाद रेल पुलिस तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर रही है। इस कार्य को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। आने जाने वाले यात्री इसकी प्रशंसा कर रहे है। दूसरी तरफ कामयाबी भी मिल रही है।गलत करने वाले या गलत धंधे में संलिप्त व्यक्ति को चाहे वो कोई भी हो रेलवे को टारगेट ना करें अन्यथा रेल पुलिस किसी भी कीमत पर उन्हें नहीं बख्शेगी।
इसके अलावा रेल एसपी ने यात्रियों से अनुरोध भी किया की यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध चीज या संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद तुरंत इसकी सूचना रेल पुलिस के टोल फ्री नंबर या फिर संबंधित स्टेशन के रेल पुलिस को दें। रेल पुलिस यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है।
वही शराब कारोबारियों द्वारा हाल के दिनों में ट्रेन से अवैध शराब ले जाने के मामले पर एसपी ने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ मिशन तैयार किया गया है। पुलिस उस मिशन पर काम कर रही है। अगर शराब माफिया ट्रेन से अपना व्यवसाय करना चाहते हैं तो उनके लिए यह मार्ग छोड़ देने में भलाई है। वरना कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर पुलिस की तत्परता से डॉक्टर का अपहृत बेटा आरा से बरामद, अपराधियों ने मांगी थी 30 लाख की फिरौती

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के डॉक्टर एसपी सिंह के बेटे विवेक को पुलिस ने आरा से सकुशल बरामद कर लिया है। बता दें कि उसका शुक्रवार की शाम साढ़े 4 बजे के करीब अपहरण हुआ था। विवेक कुमार (27) अपने घर से रेस्टोरेंट के लिए निकला था। तभी रास्ते में एक निजी स्कूल के सामने अपराधियों ने उसे जबरन खींच कर अपनी गाड़ी में बैठाया और फरार हो गया।
तिरहुत रेंज के आईजी ने जानकारी दी है कि पुलिस की स्पेशल टीम ने आरा से विवेक को सकुशल छुड़वाया है। बता दें कि अपहरण के कुछ ही देर बाद अपराधियों ने विवेक के फोन से कॉल कर उनके डॉक्टर पिता को कहा था कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है। इसलिए ज्यादा होशियारी मत करना। थोड़ी देर बाद एक और कॉल आया था जिसमें छोड़ने के बदले में 30 लाख की फिरौती की मांग की थी।
बता दें कि पूरा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है। वारदात के 15-20 मिनट बाद ही पिता ने पुलिस को वारदात की सूचना दी थी। इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा था। वहीं पुलिस की तत्परता से विवेक को ढूंढ लिया गया है। इसके लिए तिरहुत रेंज के आईजी ने पुलिस को बधाई दी है।
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR6 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR2 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
BIHAR1 week ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार
-
BIHAR4 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण