ओरिएंट क्लब में लगे डिज्नीलैंड मेले में झूला टूटने व तोड़फोड़ करने के मामले में काजी माेहम्मदपुर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज करार्इ गई है। प्राथमिकी एएसआई महादेव पाल के बयान पर दर्ज की गई है। कांड अंकित कर पुलिस ने जांच शुरू की है। एक प्राथमिकी में झूला संचालक व व्यवस्थापक को आरोपित बनाया गया है। वहीं दूसरे में घटना के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने काे लेकर 15-20 अज्ञात को आरोपित किया गया है।

मामले में पुलिस तस्वीर व वीडियो फुटेज के अाधार पर जांच कर आरोपितों को चिह्नित करने में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद सभी झूलों की मरम्मत करने का आदेश दिया है। तब तक मेला चलता रहेगा। मरम्मत होने के बाद सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। अगर इसमें थोड़ी भी खामी पाई गई तो कानूनी कार्रवाई होगी। मंगलवार को पुलिस ने मेला में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मेला प्रबंधक को कुछ जरूरी निर्देश दिए गए। साथ ही झूला मरम्मत के कार्य को देखा गया। ज्ञात हाे कि सोमवार की शाम नट खुलने से एक झूला टूटकर गिर गया था। इससे गिरकर तीन बच्चे घायल हो गए थे। इलाज के बाद तीनों बच्चाें काे उनके परिजन उन्हें साथ लेकर घर चले गए। मामले में घायल के परिजनाें ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *