दिल्ली में फुट ओवरब्रिज के नीचे फंसे एयर इंडिया के विमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. यह कथित घटना दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर आईजीआई एयरपोर्ट के पास हुई.

FOB में फंस गया एयर इंडिया का प्लेन

करीब 16 सेकंड के इस वीडियो में एयर इंडिया का विमान लोहे से बने एक फुटओवर ब्रिज (FOB) के नीचे फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. प्लेन का आधा हिस्सा तो FOB को पार कर गया लेकिन आधा हिस्सा उसके नीचे फंस गया. प्लेन के पास से दूसरी गाड़ियां निकलती हुई दिखाई दे रही हैं.

निजी व्यक्ति को कर दी गई बिक्री

पुल के नीचे फंसे प्लेन का वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद एयर इंडिया ने इस बारे में सफाई जारी की. कंपनी ने कहा कि दिल्ली में उसके प्लेन के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई. कंपनी के मुताबिक यह एक खराब प्लेन था, जिसे उसका उसका नया मालिक एयर इंडिया से खरीदकर अपने ठिकाने पर ले जा रहा था.

ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा पाया ड्राइवर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया ने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा प्लेन इस वक्त संचालन में नहीं है. वह खराब हो चुका प्लेन है, उसका नया मालिक प्लेन के विंग निकालकर ले जा रहा था. जिस ट्रक के जरिए उस प्लेन को खींचा जा रहा था, उसका ड्राइवर शायद FOB और प्लेन की ऊंचाई का अंदाजा लगाने में विफल रहा. जिसके चलते प्लेन अटक गया.

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *