कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाऊन इलाके में दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किया गया दुर्गा पूजा का पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. यहां लोगों का हुजूम इस कदर है कि उससे दिन भर यातायात जाम रहा. यह पंडाल 145 फुट ऊंचा है. इसे 6,000 एक्रेलिक शीट की मदद से तैयार किया गया है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की इस प्रकृति में रोशनी इस तरह की गई है कि इसमें चार चांद लग गए हैं. लिहाजा, यह शहर भर में आकर्षण का केंद्र है. फेसबुक पर योर थाॅट नाम के एक प्रोफाइल से बुर्ज खलीफा जैसे पंडाल का एक 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लाइटिंग के बाद इस पंडाल का नजारा कितना खूबसूरत और शानदार है.

Kolkata's Viral 'Burj Khalifa' Themed Durga Puja Pandal Stops Laser Lights After Pilots Complain Of It Blocking Their Vision In Cockpit: Report

250 मजदूरों ने साढ़े तीन माह में किया तैयार

करीब 250 से ज्यादा श्रमिकों ने साढ़े तीन महीने दिन रात मशक्कत कर के इसे तैयार किया है. राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह ही आयोजकों ने इस बार भी देवी दुर्गा की मूर्ति को 45 किलोग्राम सोने से सजाया है. बोस दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों में से एक हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल यहां पंडाल केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया था.

Burj Khalifa || Kolkata Durga Puja Pandal || 2021 || Sree Bhumi || Debdut YouTube - YouTube

Why was the laser show at Kolkata's iconic 'Burj Khalifa' Durga Puja Pandal cancelled? -

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *