मुजफ्फरपुर : शहर की चर्चित नवरूणा कांड में शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष कोर्ट में सीबीआइ को सदेह हाजिर होने का आदेश दिया है। साथ ही मामले में अगली सुनवाई के लिए 11 फरवरी की तिथि निर्धारित किया है। नवरूणा के स्वजन के अधिवक्ता शरद कुमार सिन्हा ने सीबीआइ की तरफ से दाखिल प्रतिउत्तर पर बहस करते हुए कहा कि जांच के दौरान सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में चार सील बंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी।

हालांकि बाद में सभी रिपोर्ट सीबीआइ को लौटा दिया गया था, मगर सीबीआइ उक्त रिपोर्ट से पीड़ित पक्ष को अवगत नहीं करा रही है।

इसलिए उक्त चारों रिपोर्ट देखने के बाद ही सीबीआइ की ओर से दाखिल किए गए फाइनल रिपोर्ट पर जवाब दिया जाएगा। बता दें कि 17 सितंबर 2012 की रात नगर थाना क्षेत्र के जवाहरलाल रोड स्थित अतुल्य चक्रवर्ती के घर की खिड़की का रड तोड़कर उनकी बेटी नवरूणा का अपहरण कर लिया गया था।

Source : Dainik Jagran

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

clat

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *