टीवी के पॉप्युलर एक्टर अनुपम श्याम का निधन हो गया है. लाइफ लाइन अस्पताल में अनुपम ने आखिरी सांस ली. बता दें कि अनुपम को किडनी से जुड़ी समस्या की वजह से कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था. वह आईसीयू में थे लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह वेंटिलेटर से बाहर आए थे.

Anupam Shyam Birthday: सालों तक बॉलीवुड में किया काम, 'प्रतिज्ञा' में  'सज्जन सिंह' बनकर मिली बड़ी पहचान - Entertainment News: Amar Ujala

अशोक पंडित ने अनुपम के निधन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है. ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है.’

यहां देखें अशोक पंडित का ट्वीट

https://twitter.com/ashokepandit/status/1424423098456047618

बता दें कि पिछले साल ही एक्टर किडनी की दिक्कतों की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनके भाई ने अस्पताल के बिल भरने के लिए लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी. हालत बेहतर होने के बाद एक्टर को रोजाना डायलिसिस के लिए जाना होता था. फिर इसी साल मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर एक्टर ने एक्टिंग में वापसी की. शूट खत्म होने के बाद वह हफ्ते में 3 बार डायलिसिस पर जाते थे.

Anupam Shyam - Actor / model in India

एक इंटरव्यू में अनुपम ने बताया था कि तबीयत ठीक नहीं होने के बाद भी उन्होंने क्यों सज्जन सिंह का किरदार निभाने के लिए हां कहा था. अनुपम ने कहा था कि दर्शक इस किरदार को काफी पसंद करते थे और वह अपने फैंस को एक पल भी निराश नहीं करना चाहते थे.

उन्होंने कहा था, ‘जिंदगी की जंग लड़ रहा था, वहां से आ गए हैं. अब प्रतिज्ञा शो के जरिए मैं दर्शकों को फिर एंटरटेन करना चाहता हूं.’

बता दें कि अनुपम श्याम प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश से थे. वह दस्तक, दिल से, लगान, गोलमाल और मुन्ना माइकल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे. इनके अलावा वह टीवी में रिश्ते, डोली अरमानों की, कृष्णा चली लंडन और हम ने ली शपथ जैसे शोज में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *