Connect with us

TRENDING

‘पाताल लोक’ की कहानी हो गई सच! दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल UPSC क्रैक कर बना ACP

Published

on

नई दिल्ली: आम तौर पर फिल्मों में दिखाई जाने वाली बातों का सच्चाई से कम ही वास्ता होता है, लेकिन कई बार फिल्मों में दिखाई गई बातें सच भी हो जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, दिल्ली पुलिस से प्रभावित Amazon की वेब सीरीज में जिस तरह से एक छोटे रैंक वाला पुलिसकर्मी सिविल सेवा परीक्षा पास करके IPS बनता है, उसी तरह दिल्ली पुलिस में 11 साल पहले हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर भर्ती होने वाले फिरोज आलम सिविल सेवा परीक्षा पास कर IPS बने और अब दिल्ली पुलिस में ही ACP के तौर पर नियुक्त हुए हैं।

दिल्ली पुलिस में DCP के पद पर तैनात IPS हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फिरोज आलम दिल्ली पुलिस में ACP के तौर पर नियुक्त होने जा रहे हैं और उनका प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। फिरोज आलम ने पिछले साल IAS का एग्जाम पास किया था और उस समय वे दिल्ली पुलिस पीसीआर यूनिट में तैनात थे। सिविल सेवा परीक्षा में उनको 645वां रैंक मिली थी।

फोरोज ने जब सिविल सेवा परीक्षा पास की थी तो उन्होंने बताया था कि वे अपने अधिकारियों की कार्यशैली को देखकर इतना प्रभावित हुए कि उनके जैसा बनने का मन बना लिया और पुलिस की नौकरी के साथ UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी। उन्होंने बताया था कि परीक्षा के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस में अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों का काफी सहयोग मिला था।

फिरोज ने करीब 10 साल पहले दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के तौर पर भर्ती होकर पुलिस में अपना करियर शुरू किया था, उस समय उन्होंने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की थी लेकिन बाद में पुलिस में रहते उन्होंने पत्राचार माध्यम के जरिए ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

ग्रेजुएशन के बाद उन्होने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन शुरुआती 2 अटेंप्ट में उनका प्री भी क्वॉलिफाई नहीं हुआ था, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार 4 बार मेन परीक्षा में भाग लिया और अंत में परीक्षा पास भी की।

Amazon की वेबसीरीज में भी मुख्य किरदार इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी का एक सहयोगी पुलिस कर्मी इमरान अंसारी होता है जो पुलिस की नौकरी के साथ-साथ UPSC परीक्षा की भी तैयारी करता है और अंत में IPS बनता है।

Source : India TV

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

31 मार्च के पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

Published

on

अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च 2023 के पहले करा लें. वरना आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा, जिसके चलते वित्तीय कामों में परेशानी आएगी. बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस वसूल रहा है. आइए जानते हैं क्या है पैन को आधार से लिंक करने की पूरी प्रोसेस..

No photo description available.

पैन कार्ड डिएक्टिव होने के बाद भरना पड़ेगा जुर्माना
यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो आप उसे तुरंत करा लें, क्योंकि पैन कार्ड के डिएक्टिवेट होने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो उस पर जुर्माना भी लग सकता है. इनकम टैक्स की धारा 272B के तहत आप पर 10,000 हजार का जुर्माना लग सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 1,000 रुपये की लेट फीस वसूल रहा है. फिलहाल 31 मार्च तक आप 1,000 रुपये फाइन देकर पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं.

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की पूरी प्रोसेस

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें.
  • इसके बाद क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी. जिसमें अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें.
  • अब I Validate My Adhar Details के विकल्प को चुनें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा. उसे भरकर Validate वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां पर जुर्माना भरने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है कि नहीं कैसे चेक करें-

  • इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां “Aadhaar Services” मेन्यू से “Aadhaar Linking Status” को सेलेक्ट करें.
  • अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर “Get Status” बटन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा, साथ ही कैप्चा कोड के साथ डालें.
  • इसके बाद “Get Linking Status” पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका पैन आधार से लिंक हुआ है कि नहीं.

Source : Zee News

nps-builders

Continue Reading

ENTERTAINMENT

गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में भारत का डंका, एसएस राजामौली की नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता अवार्ड

Published

on

By

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड जीत कर इतिहास रच दिया है।एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. हॉलीवुड के गानों को छोड़कर विदेशी लोगों इस साल एक भारतीय गाने नाटू नाटू पर नाचते नजर आएं.

nps-builders

जैसे ही नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला। देश में खुशी का माहौल है। फैंस ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है तो बड़े बड़े सेलिब्रेटी भी एसएस राजामौली को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे है.

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने ‘नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब जीत को “ऐतिहासिक उपलब्धि” कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, “गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग – मोशन पिक्चर अवार्ड @mmkeeravaani !! टेक ए बो! @RRRMovie और @ssrajamouli को हार्दिक बधाई !! भारत को आप पर गर्व है! #नाटूनाटू”

आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Genius-Classes

Continue Reading

TRENDING

मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस

Published

on

By

सर्दी ने लोगों का क्या हाल कर रखा है वो तो हम सब देख ही रहे हैं। हाड़ गलाने वाली इस सर्दी से हर कोई परेशान है। ऊपर से इसमें नहाना तो और भी मुश्किल है। वैसे भी सर्दी के मौसम में नहाने के नाम पर लोग कन्नी काटने लगते है। ऐसे में भला छोटे बच्चें को कोई नहाने के लिए बोल दे तो जाहिर सी बात है कि उसे और ठंडी लगेगी। इसी तरह का एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने-सुनने को मिल रही है। वायरल खबर यह है कि हापुड़ में एक बच्चें को उसकी मां ने इस कड़ाके की ठंड में कह दिया कि, “बेटा नहा लो”. बस फिर क्या था बेटा नाराज हो गया और उसने इस कदर नाराज हुआ कि गुस्से में पुलिस घर पर बुला ली। फिर बच्चें के घर जाने के बाद पुलिस को सारा माजरा समझ में आया।

मामला यूपी के हापुड़ जिले के एक गांव का है। जहां एक नौ साल के बच्चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को घर बुला लिया क्योंकि उसकी मम्मी ने उसे नहाने के लिए कह दिया था। पुलिस जब बच्चें के घर पहुंची तो उसका दिमाग भी काम करना बंद कर दिया कि इस बात पर अब क्या ही कहें। पुलिस वाले को भी हंसी आ रही थी। बच्चें ने पुलिस से माता-पिता की शिकायत की और कहा कि पहले उसके मम्मी-पापा ने उसके स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी सर्दी में नहाने के लिए कह दिया। माता-पिता नहाने के लिए बार-बार बोल रहे थे इसलिए बच्‍चे ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली।

इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
BIHAR2 hours ago

पटना के मनेर में ईंट चिमनी भट्ठा में ब्लास्ट से कई मजदूर मलबे में दबे, 4 की मौत

INDIA3 hours ago

सबसे अमीर पूर्व विधायक जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, करोड़ों में है संपत्ति

BIHAR3 hours ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR5 hours ago

पटना रेलवे स्टेशन पर अचानक से चलने लगी गंदी फिल्म, एजेंसी ब्लैक लिस्टेड

TRENDING5 hours ago

31 मार्च के पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

BIHAR6 hours ago

पटना: 20 लाख कर्ज चुकाने को अगवा कर शिक्षक के इकलौते बेटे की हत्या

BIHAR7 hours ago

तेजस्वी यादव ने बिहार की पांच सड़कों के लिए नितिन गडकरी को लिखा पत्र, कहा- काम में तेजी लाएं

VIRAL1 day ago

नशेड़ी तोते: अफीम के नशे की लग गई लत, किसानों के सारे जुगाड़ हो रहे फेल

MUZAFFARPUR1 day ago

ट्रेन से शराब बेचने वाले माफिया हो जाए सावधान, रेल पुलिस रख रही है पैनी नजर

muzaffarpur-now
BIHAR1 day ago

पटना : कुत्ते के साथ इंसान ने की हैवानियत, रेप कर बनाया वीडियो; एनजीओ की पहल पर एफआईआर दर्ज

INDIA3 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR5 days ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR3 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR1 week ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

BIHAR2 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR3 days ago

बिहार: अपनी ही शादी में जाना भूल गया नशे में टल्ली दूल्हा, रात भर इंतजार करती रह गई दुल्हन

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु के CM स्टालिन पर मुजफ्फरपुर में मुकदमा, होगी सुनवाई

Trending