MUZAFFARPUR
बाढ़ का कहर:कटरा में दाे स्थानाें पर टूटा लखनदेई नदी का बांध, बागमती भी उफनाई

खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद भी शुक्रवार को बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से शहरी क्षेत्र के साथ आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हाे गई है। लकड़ीढाई, सिकंदरपुर, जीरो माइल तथा कांटी प्रखंड के मिठनसराय समेत आसपास के आठ हजार घरों में पानी घुसने से लोग आवश्यक सामान के साथ फोरलेन, एनएच 77, बूढी गंडक बांध के साथ अन्य ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। इस बीच, कटरा प्रखंड की चंगेल पंचायत के डुमरी में चचरी पुल के समीप दो स्थानों पर लखनदेई का तटबंध टूट गया। इससे दर्जनों गांव में पानी घुस गया।
इस बीच, जिले में बाढ़ के पानी में 6 लाेग डूब गए, जिनमें 4 की माैत हाे गई, जबकि दाे लापता हैं। वहीं, बेतिया में 6, समस्तीपुर में 3 और मधुबनी में 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर सिकंदरपुर में लाल निशान से 1.03 मीटर ऊपर पहुंचने से लाेगाें में दहशत है। उधर, बागमती की पुरानी धारा के उफना जाने से पानी मीनापुर, बोचहां एवं गायघाट प्रखंड में फैल रहा है। मीनापुर- बेलसंड पथ पर भी बड़े वाहनों का परिचालन बाधित हो गया।
दरभंगा में 4 जगह टूटे बांध, कई गांवों में फैला पानी
दरभंगा जिले में शुक्रवार को 4 जगहों पर बांध टूटने से हजारों की आबादी प्रभावित हो गई। केवटी प्रखंड क्षेत्र में घाैंस नदी की जमींदारी बांध के पूर्वी हिस्सा, कोठिया गांव में डीह के पास बाबर अली के बगीचे के समीप 20 फीट एवं उसी गांव में रामभर्ती स्थान के पास 20 फीट में टूट गया। करीब साै घराें में बाढ़ का पानी घुस गया है एवं 3000 की अाबादी प्रभावित हुई है। वहीं सिंहवाड़ा प्रखंड की हरपुर पंचायत के बरहुलिया गांव के वार्ड आठ में झूलन बांध टूट जाने से ग्रामीण सड़क करीब 50 फीट पानी में बह गई है। दरभंगा के जाले में भी बांध टूटा है।
बाढ़ के पानी ोमें डूबने से शुक्रवार को जिले में 6 लोगों की मौत हो गई। गायघाट मेंकांटा-करनहिया घाट पर स्नान के दौरान दो लड़कियां डूब गई, जाे अब लापता है। ग्रामीणों ने बताया कि सियारी नदी के करनहिया घाट पर सुजय मिश्र की पुत्री गुड़िया कुमारी व मनीष मिश्र की पुत्री कुंती कुमारी स्नान के दौरान डूब गई। मौके पर सीओ राघवेन्द्र कुमार राघवन व मुखिया पति संतोष साह पहुंचे।
देर शाम एसडीआरएफ की टीम बोट लेकर आई व खोजबीन शुरू की, पर पता नहीं चला।मीनापुर के तुर्की नुनफर टोला वार्ड नंबर- 9 के अमरनाथ चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री नीलू कुमारी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। वह बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ जाने से गहरे पानी में चली गई। मुराैल की महमदपुर बदल पंचायत अंतर्गत बूढ़ी गंडक के पास गई 73 वर्षीय कुशमी देवी की डूबने से माैत हाे गई।
मुखिया अनन्त शयनम ने पुलिस को घटना की सूचना दी। शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।कटरा की चंगेल पंचायत अंतर्गत धोबौली निवासी 80 वर्षीय प्रभु महतो की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। प्रभु महतो शुक्रवार को घर के बगल में शौच करने गया था, इसी दौर पानी में पैर फिसल गया।
Source : Dainik Bhaskar
BIHAR
मुजफ्फरपुर में तैनात दो पुलिस पदाधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस मेडल सम्मान

पहली बार फील्ड में तैनात मुजफ्फरपुर जिला बल के दाे पुलिस ऑफिसर एएलटीएफ व डीईयू प्रभारी माे. शुजाउद्दीन और टेक्निकल सेल में पदस्थापित एएसआई मधुसूदन पासवान काे स्वतंत्रता दिवस के माैके पर राष्ट्रपति पुलिस मेडल मिला है। माे. शुजाउद्दीन काे पिछले 20 साल के बेहतर कार्य के लिए यह मेडल दिया गया है। 2005 में पटना जिले के पंडारक थानेदार रहते हुए माे. शुजाउद्दीन उस टीम में शामिल थे, जिसने विधायक अनंत सिंह के ठिकाने पर घंटाें मुठभेड़ किया था। मुठभेड़ में आठ लाेग मारे गए थे। वहीं, खगड़िया के बेलदाैर थानेदार रहते हुए कुख्यात फन्ना मियां व चंदेश्वरी पासवान का माे. शुजाउद्दीन ने एनकाउंटर किया था।
खगड़िया में एके-47 समेत अत्याधुनिक हथियाराें के जखीरे की बरामदगी में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में मुथूट फाइनेंस से कराेड़ाें का साेना लूट कांड के बाद गिरोह के खुलासा व केला के पेड़ के नीचे से साेना बरामदगी में माे. शुजाउद्दीन की अहम राेल रहा है। पीएनबी में साढ़े पांच कराेड़ के साइबर क्राइम के उद्भेदन व कई बैंक डकैती के खुलासे में इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन का महत्वपूर्ण इनपुट रहा।

एएसआई मधुसूदन
इंस्पेक्टर माे. शुजाउद्दीन का कहना है कि मुजफ्फरपुर में जाे भी उपलब्धि मिली। उसके पीछे सीनियर एसएसपी की माॅनिटरिंग महत्वपूर्ण है। वहीं, एएसआई मधुसूदन पासवान की पिछले दाे साल से ज्यादा समय से कई महत्वपूर्ण घटनाओं के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एसएसपी जयंत कांत, टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान, डीएसपी पूर्वी मनाेज पांडेय, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक कुमार व सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने दाेनाें अधिकारियाें काे बधाई दी है।
Source : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
महिला सिपाही कविता की गर्दन की हड्डी टूटी, गले पर गहरा निशान

पुणे के होटल में ब्रह्मपुरा थाना की महिला सिपाही कविता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के दो दिन बाद शनिवार की शाम शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन एंबुलेंस से शव लेकर मुजफ्फरपुर लौट रहे हैं। कविता के पिता बृज पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने गर्दन की हड्डी टूटे होने की बात बताई है। शरीर पर चोट का जिक्र नहीं किया है। पैथोलॉजिकल जांच के लिए भी नमूना एकत्रित किया गया है। बृज पासवान ने बताया कि कविता के गले पर गहरा निशान था। उन्होंने एसएसपी जयंतकांत से मोबाइल पर बात की। एसएसपी ने भरोसा दिया कि शव लाने और पुणे में हुए तमाम खर्च मुजफ्फरपुर आने के बाद उन्हें दे दिया जाएगा। इधर, मां माया देवी ने बताया है कि कविता गर्भवती भी थी। वहीं, ब्रह्मपुरा थाने के दारोगा, सिपाही और दो अन्य लोगों को पुणे पुलिस ने शव के साथ नहीं आने दिया। अभी पुलिस टीम पुणे में रुकेगी। 94 लाख गबन के दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दारोगा ओमप्रकाश प्रसाद ने शनिवार को छापेमारी करने की जानकारी दी। इधर, एसएसपी जयंतकांत लगातार पुणे पुलिस और कविता के परिजनों के संपर्क में हैं। पुणे के हिंजवड़ी थाने की पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसपर ही आगे की कार्रवाई निर्भर होगी।
सोशल मीडिया पर उठी जांच की मांग
सोशल साइट्स पर कविता की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अकेली महिला सिपाही को पुरुष टीम के साथ भेजने पर भी सवाल उठाया है। पोस्ट में कहा गया है कि शव का पोस्टमार्टम 24 घंटे के अंदर होना चाहिए था। हालांकि, सोशल प्लेटफॉर्म पर चलाये जा रहे अभियान की ‘हिन्दुस्तान’ पुष्टि नहीं करता है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव रामेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शव मुजफ्फरपुर आने के बाद ही संगठन की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया दी जाएगी।
परिजनों के पहुंचने से पहले आत्महत्या का आवेदन
पिता बृज पासवान व पति भूपेंद्र पासवान ने बताया कि उनलोगों के पहुंचने से पहले ही ब्रह्मपुरा थाना के दारोगा हिंजवड़ी थाने में आत्महत्या का आवेदन दे चुके थे। पिता और पति का भी पुणे पुलिस ने बयान दर्ज किया। इसमें कविता हत्या की आशंका जताई है। सवाल उठाया कि मौत के करीब चार घंटे के बाद परिजनों को सूचना दी गई।
छापेमारी के लिए गई टीम के साथ वादी पक्ष भी
पुणे गई ब्रह्मपुरा पुलिस टीम के साथ वादी पक्ष के भी दो लोग साथ में हैं। इसपर भी कविता के परिजनों ने सवाल उठाया है। होटल में तीन कमरे लिए गए थे। एक कमरे में कविता अकेली थी जबकि डबल बेड के दो कमरे में अन्य साथी सिपाही रुके थे। दूसरे कमरे में ठगी का केस करने वाले पक्ष के दो लोग ठहरे थे।
15 दिन पहले कविता को भेजा गया था आगरा
बृज पासवान ने बताया कि पुणे जाने से 15-20 दिन पहले कविता को ब्रह्मपुरा पुलिस टीम के साथ आगरा भेजा गया था। उस समय भी पुरुष टीम के साथ अकेली महिला सिपाही को भेजा गया था। उसे ही बार-बार बाहर भेजने के लिए कमान काटा जा रहा था। आगरा से लौटने के बाद वह पुणे नहीं जाना चाह रही थी।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
रक्षाबंधन के अवसर पर प्रशांत होंडा ने महिला ग्राहकों को किया सम्मानित

लेनिन चौक स्थित होंडा टू व्हीलर्स के अधिकृत विक्रेता प्रशांत होंडा ने रक्षाबंधन के अवसर पर आज मेंहदी कैम्पेन का आयोजन किया।
प्रशांत होंडा द्वारा अयोजित इस आयोजन में महिला ग्राहकों को आमंत्रित कर उनके स्कूटर का फ्री सर्विस एवं चेकअप किया गया। तथा उनके हाथों में मेंहदी लगी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में करीब 40 महिलाओं ने भाग लिया था। वहीं इस मौके पर प्रशांत होंडा के बिक्री प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, दिनेश ठाकुर,सिमरन,शिल्पा,साक्षी इत्यादि का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR2 weeks ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR1 week ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS2 weeks ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR1 week ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार : अब शिकायत करें, 3 से 30 दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत हाेगी
-
INDIA2 weeks ago
बुढ़ापे का सहारा है यह योजना, हर दिन लगाएं बस 50 रुपये और जुटाएं ₹35 लाख फंड