बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है तभी तो 6 माह से खराब मशीन की मरम्मती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल नहीं की है. आलम यह है कि नालंदा मेडिकल कॉलेज,पटना (NMCH, Patna) में ऑपरेशन के लिए तारीख पर तारीख मिल रही है और मरीज ऑपरेशन के लिए दूसरे अस्पतालों में पलायन कर रहे हैं. ऑपरेशन हो भी तो कैसे हो क्योंकि मरीजों को बेहोश करने वाली मशीन पिछले 6 माह से खराब पड़ी है.

यहां जो भी मरीज आते हैं उन्हें भर्ती तो कर लिया जाता है लेकिन 3 से 4 दिनों बाद यह कहकर हाथ खड़ा कर दिया जाता है कि ऑपरेशन सम्भव नहीं है क्योंकि बेहोश करना मुश्किल है. यहां हर दिन कम से कम 7 से 8 मरीजों को ऑपरेशन के लिए नई तारीख दी जा रही है. डॉक्टरों की मानें तो मशीन की वजह से अब तक 100 से अधिक ऑपरेशन टाले जा चुके हैं जिसमें ज्यादातर मरीज पीएमसीएच तो प्राइवेट अस्पताल मूव कर रहे हैं. दूसरी तरफ ENT यानि नाक, कान, गला विभाग में भी मरीजों की संख्या कम नहीं है लेकिन ईएनटी में भी 3 मशीन खराब पड़ी है.

इसमें ऐसे मरीज भी हैं जिन्हें ओपीडी से सर्जरी के लिए भेजा जाता है लेकिन सर्जरी में मरीजों को रोज नई तारीख दी जा रही है. नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ENT विभाग में बेहोशी की मशीन खराब होने के कारण समस्या हो रही है. जूनियर डॉक्टरों की मानें ताे पिछले तीन माह से मशीन खराब पड़ी है जिससे ऑपरेशन नहीं हो रहा है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हर दिन कम से कम 7 मरीजों को ऑपरेशन के लिए डेट देकर दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है. अधीक्षक की माने तो छोटे ऑपरेशन किये जा रहे हैं और मशीन ठीक करवाने का प्रयास भी जारी है लेकिन अबतक विभाग की तरफ से आदेश जारी नहीं किया गया है.

Source : News18

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *