बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार कमजोर पड़ती नजर आ रही है. सूबे में पिछले 24 घंटों में 432 नए केस मिले हैं, यानी दूसरी लहर के दौरान पहली बार ऐसा हुआ है जब 500 से कम केस सामने आए हैं

यहां 11 जून को 566, 10 जून को 551 और 9 जून को 589 नए केस सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार, बिहार के 19 जिलों में 10 से कम और 14 जिलों में 28 से कम केस मिले हैं. जबकि मात्र 3 जिलों में 30 से अधिक केस सामने आए हैं.इस दौरान पटना में 37, पूर्णिया में 33, और सुपौल से 32 नए केस सामने आए. हालांकि बांका और सारण में एक भी नया केस नहीं मिला है. मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.88 है.

वहीं, टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है. इसके चलते पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,20,023 टेस्ट हुए. जिनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 5,700 पाई गई है. साथ ही अबतक कुल 7,01,543 मरीज ठीक हुए हैं.

Input: zee media

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *