SPORTS
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, विश्वकप में ‘इंडिया’ लिखी जर्सी पहनकर खेलेगा, वीडियो से मचा था हंगामा

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप से पहले ही दोनों देशों के फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स सोशल मीडिया पर काफी चर्चा करते दिख रहे हैं। इसी बीच कुछ दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी को लेकर सवालों के घेरे में आ गया था।
दरअसल हुआ ऐसा था कि पाकिस्तान की तरफ से वायरल हुई जर्सी में इंडिया की जगह यूएई लिखा हुआ था। जबकि आईसीसी के नियमों के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंट्स में सभी टीमों को अपनी जर्सी पर सीने के दाएं ओर टूर्नामेंट के नाम के साथ-साथ मेजबान देश का नाम और साल लिखना अनिवार्य होता है।
इस लिहाज से 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। हालांकि कोरोना के कारण भारत में मुकाबले नहीं हो पा रहे जिसके चलते भारत द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन यूएई और ओमान में करवाया जा रहा है। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले पड़ोसी मुल्क एक बार फिर भारत के आगे झुक गया है।
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात अपनी नई जर्सी लॉन्च की। इस नई जर्सी में गलती सुधारते हुए यूएई की जगह इंडिया (INDIA) लिखा गया। पाकिस्तान की इस जर्सी पर अंग्रेजी में लिखा है ‘आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भारत 2021’।
THE BIG REVEAL IS HERE!
PRESENTING TEAM PAKISTAN’S OFFICIAL JERSEY FOR THE #T20WorldCup !
GET YOURS NOW FROM https://t.co/12NS1mHqqi#WearYourPassion x #WhyNotMeriJaan pic.twitter.com/6St08OGVbJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2021
गौरतलब है कि अपनी इस हरकत के बाद पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। वहीं जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से जताई गई आपत्ति के बाद पाकिस्तान को जर्सी बदलकर इंडिया लिखना पड़ा है।
भारत-पाक मुकाबला 24 अक्टूबर को
टी20 वर्ल्ड कप में आगामी रविवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले कभी भी पाकिस्तान भारत को वर्ल्ड कप में मात नहीं दे पाया है। कुल 12 बार वर्ल्ड कप में दोनों टीमें भिड़ी हैं जिसमें हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का 5 बार और वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार आपस में मुकाबला हुआ है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
SPORTS
लखनऊ IPL से बाहर, रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने हराया, क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB

बैंगलोर ने इस मैच में लखनऊ को 14 रनों से हरा दिया और इसी के साथ उसने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है जहां उसका सामना होगा राजस्थान रॉयल्स से. लखनऊ को 208 रनों की जरूरत थी लेकिन ये टीम 193 रन ही बना पाई. इसी के साथ इस नई नवेली टीम का इस सीजन में सफर खत्म हो गया.
Destination: Ahmedabad. ✈️ ✅ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
पाटीदार का बेहतरीन शतक
रजत पाटीदार ने इस मैच में तूफानी पारी खेली और शानदार शतक जमाया जो उनका आईपीएल का पहला शतक है. उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज शतक मारा है.
Look at the guy in the background it's Rajat Patidar!
It's from RCB's last game when no one Hi-fived him and this time he made sure everyone stands up and saluted him🔥🔥🔥Spotted by @maroonhearts1 #IPL2022 #RCBVSLSG pic.twitter.com/iU6QuvUiT2
— CA Ruchit Shah (@RoohHitHai) May 25, 2022
कार्तिक ने भी दिया साथ
पाटीदार को कार्तिक का भरपूर साथ मिला और अपने तूफानी अंदाज में रन बटोरे. कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली.
SPORTS
डॉक्टर, शिक्षक, बिजनेसमैन तक उठा रहे थे राशन कार्ड का लाभ, अब तक 4968 ने किया सरेंडर

गरीब तबके के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राशन कार्ड दिए जाते हैं. देशभर के कई इलाकों से अक्सर राशन कार्ड के दुरुपयोग की खबरें सामने आती रहती हैं. बिहार भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश के गोपालगंज जिले में भी बड़ी संख्या में अयोग्य व्यक्ति राशन कार्ड के जरिये सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. छानबीन में पता चलने के बाद सरकार और प्रशासन के स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई तो अयोग्य लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला शुरू हो गया. गोपालगंज जिले में डॉक्टर्स, टीचर, बिजनेसमैन के साथ ही अन्य अयोग्य लोगों द्वारा राशन कार्ड का लाभ उठाने का पता चला है. अब अयोग्य लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड जमा कराने का सिलसिला शुरू हो गया है.
गोपालगंज में फर्जी राशन कार्डधारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. हर रोज सैकड़ों कार्डधारी राशन कार्ड वापस कर रहे हैं. जिले में करीब 3 लाख 60 हजार राशन कार्डधारी हैं. प्रशासन के पास इस बात की जानकारी है कि इनमें बहुत से लोग राशन कार्ड का लाभ उठाने के लिए निर्धारित किए गए मापदंड के योग्य नहीं हैं, फिर भी उन्होंने अपना राशन कार्ड बनवा रखा है. इनमें वैसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जिनके पास अपना पक्का मकान, चार चक्का गाड़ी या फिर 18 एकड़ से अधिक जमीन है.
तकरीबन 5 हजार लोग सरेंडर कर चुके हैं राशन कार्ड
गोपालगंज अनुमंडल में अब तक 4,968 लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर करने का आवेदन दिया है. इनमें से कई डॉक्टर, शिक्षक और बड़े बिजनेसमैन शामिल हैं. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि वैसे सरकारी सेवकों और चिन्हित राशन कार्डधारियों को सूचित किया गया है कि 31 मई के पहले वे स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें अन्यथा जून महीने से अयोग्य राशन कार्डधारियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनका राशन कार्ड निरस्त भी किया जाएगा.
वसूली भी की जाएगी
अब तक अयोग्य लाभार्थियों द्वारा जो राशन लिया गया है, उसका प्रति किलो बाजार भाव की दर से हिसाब जोड़ कर पैसा वसूल किया जाएगा. वहीं, आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक करीब 5 हजार लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया है, यानी हर महीने 25 हजार क्विंटल अनाज की बचत होगी. सरकार के इस कार्रवाई से लाखों क्विंटल अनाज की बचत होने की उम्मीद है.
Source : News18
SPORTS
केएल राहुल बने टी20 टीम के कप्तान, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक की हुई वापसी

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया है. वहीं अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हार्दिक पंड्या काे टीम में जगह मिली है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. उनकी भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो रही है. टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के ही पास है.
टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव्र, प्रसिद्ध कृष्णा.
Source : News18
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL2 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR1 week ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर डीएम स्कूल पहुँच बने शिक्षक, बच्चियों का फर्राटेदार जवाब सुन बोले- बच्चियां किसी से कम नहीं