BIHAR
मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड: बाएं के बदले दाहिने के आपरेशन कर देलई हो..

मुजफ्फरपुर : बाएं के बदले दाहिने के आपरेशन कर देलई हो हजूर..। अब पूरा परिवार पर आफत आ गेल। इतना कहते ही नीरज कुमार की आंख डबडबा गईं। झपहां द्रोणपुर के नीरज कुमार ने आपबीती सुनाई। बताया कि उसके पिता शत्रुघ्न महतो को लेकर 21 को मुजफ्फरपुर आई हास्पिटल आए थे। वहां 22 को आपरेशन हुआ। 23 को कई मरीजों ने शिकायत की कि उनका आंख नहीं खुल रही है। वहां के कर्मियों ने बताया कि घर पर जाकर गर्म पानी से सेंक करिए सब ठीक हो जाएगा।
नीरज ने कहा कि अस्पताल के कर्मी को पता था कि जिन 65 लोगों का आपेरशन हुआ। उनकी आंख में संक्रमण है, लेकिन उसको दबा दिया गया। जब घर गए तो उसकी आंख से मवाद आने लगा। उसके बाद परेशानी बढ़ गई। तब यहां पर आए। आई हास्पिटल में इलाज नहीं हुआ। वहां से एक निजी अस्पताल में गए वहां पर पांच सौ शुल्क लिया गया। शुल्क लेने के बाद भी बताया गया कि दस हजार की राशि फीस जमा करें आंख निकालना होगा। उसके बाद सीएस से मिले अब यहां एसकेएमसीएच में आकर आपरेशन कराना पड़ा है।
एसकेएमसीएच से लेकर सदर अस्पताल तक भटक रहे मरीज चिकित्सक नहीं सुन रहे उनका दर्द
घर गए तो आंख से आने लगा मवाद, परेशानी बढ़ी तो आई हास्पिटल पहुंचे, नहीं हुआ उपचार
भरत पंडित एसकेएमसीएच में भर्ती है। उनकी एक आंख निकाल ली गई है, लेकिन उनकी दूसरे आंख से दर्द नहीं जा रहा है। इससे वह परेशान हैं। आरोप लगाया कि एसकेएमसीएच अस्पताल प्रबंधन की ओर से सही तरीके से इलाज चल रहा है। वहीं, आई हास्पिटल में जिस तरह से इलाज हुआ उसकी याद कर स्वजन सहम जाते हैं।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
BIHAR
बिहार: पसंद नहीं आया चेहरा और बाल तो डॉक्टर पर कर दिया तेजाब से हमला

गोपालगंज में एक डॉक्टर पर उसके भाई और उसके भतीजे ने सिर्फ इसलिए तेजाब से हमला कर दिया क्योंकि उन्हें डॉक्टर का चेहरा और बाल उन्हें पसंद नहीं था. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है. जख्मी 55 वर्षीय डॉक्टर द्विजेन्द्र कुमार तिवारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले का आरोप डॉक्टर ने अपने भाई और भतीजे पर लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी पीड़ित द्विजेन्द्र कुमार तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई हैं. दोनों भाइयों के बीच आपस में विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम में आम को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद रात में सो रहे डॉक्टर पर उनके भाई और भतीजे समेत तीन लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया.
तेजाब हमले में डॉक्टर का चेहरा और शरीर का कई हिस्सा तेजाब से जल चुका है. डॉक्टर का बाल भी तेजाब से गिर गया है. पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि उनके चेहरे और बाल भतीजे और भाई का पसंद नहीं था; इसलिए कई बार क्लिनिक में आकर भी धमकी दे चुके हैं.. वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
Source: News18
BIHAR
बिहार में 200 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, देखें पटना में गैस के नए रेट

तेल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। एक जुलाई शुक्रवार को बिहार में कमर्शियल गैस सिलेंडर लगभग 200 रुपये सस्ता हो गया है। राजधानी पटना में 19 किलोग्राम वाला कमर्शिलय एलपीजी सिलेंडर अब 2272 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने इस सिलेंडर के दाम 2475 रुपये थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पटना समेत अन्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के भाव पर ही बिकता रहेगा। पटना में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1101 रुपये हैं। यह कीमत 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर लागू है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता होने से फूड कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिली है।
बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में गैस की कीमतों को रिवाइज करती हैं। हालांकि पिछले महीने भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। मगर मई महीने में तेल कंपनियों ने आम आदमी को दो बार झटका दिया था। 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हुआ था।
Source: Live Hindustan
BIHAR
श्रावणी मेला: सुल्तानगंज में 6 जगहों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग, कांवरियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर

श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवरियों की सुविधा के लिए लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने बीएसएनएल से 64 एमबीपीएस का स्टेटिक आईपी इंटरनेट कनेक्शन देने की मांग की है। इसके अलावा नियंत्रण कक्षों में अस्थायी टेलीफोन कनेक्शन भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। मेले का नियंत्रण भी वेब कास्टिंग से ही होगा। मेला क्षेत्र में 6 जगहों से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बीएसएनएल के जीएम को पत्र लिखा है।
कांवरियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर
डीएम ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा। इस मौके पर हर दिन लाखों की संख्या में कांवरिया देश के कोने-कोने से और यहां तक कि विदेश से भी आएंगे। ये लोग परंपरा के मुताबिक उत्तरायण गंगा में स्नान के बाद पवित्र गंगा जल पात्र में भरकर पूजा-अर्चना के लिए बाबाधाम (देवघर) जाते हैं। तमाम कांवरियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए छह जगहों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में जगह चिह्नित की गई है। डीएम ने आठ जगहों पर बनाये गए कंट्रोल रूम में अस्थायी टेलीफोन कनेक्शन के लिए भी जगह चिह्नित की है।
इन 6 जगहों से लाइव वेबकास्टिंग की योजना
- 1. सीढ़ी घाट
- 2. जहाज घाट
- 3. कृष्णगढ़ चौक
- 4. एके गोपालन कॉलेज
- 5. प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष
- 6. धांधी बेलारी नियंत्रण कक्ष
इन 8 जगहों पर लगेगा टेलीफोन
- 1. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष
- 2. सीढ़ी घाट नियंत्रण कक्ष
- 3. जहाज घाट नियंत्रण कक्ष
- 4. प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष
- 5. असियाचक नियंत्रण कक्ष
- 6. कमराय नियंत्रण कक्ष
- 7. धांधी बेलारी नियंत्रण कक्ष
- 8. तेघड़ा नियंत्रण कक्ष
Source: Live Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू